तेज हवा व बारिश से कई जगहों पर गिरे पेड़, आवागमन बाधित, लोगों को परेशानी
7 Aug, 2019 5:46 am
विज्ञापन
सहरसा : मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आयी तेज हवा व बारिश ने उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी. लेकिन कई जगहों पर आफत की समस्या भी आयी. शहर में कई हिस्सों में पुराने पेड़ गिरने की सूचना मिली है. यहां तक कि जो लोग बारिश व तेज हवा से बचाव के लिए […]
विज्ञापन
सहरसा : मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आयी तेज हवा व बारिश ने उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी. लेकिन कई जगहों पर आफत की समस्या भी आयी. शहर में कई हिस्सों में पुराने पेड़ गिरने की सूचना मिली है. यहां तक कि जो लोग बारिश व तेज हवा से बचाव के लिए पेड़ के नीचे छुपे थे. वहां भी अचानक पेड़ गिरने से अफरा-तफरी मच गयी.
कई लोग तो बाल-बाल बचे. मिली जानकरी के अनुसार शहर में तेज आंधी व बारिश के कारण समाहरणालय, एसपी कार्यालय व डाकघर के सामने पुराने पेड़ गिरने से कई लोग जो पेड़ के नीचे छुपे थे, बाल-बाल बचे. पेड़ गिरने के कारण इस मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा.
वहीं तेज हवा के कारण समारहणालय के सामने अचानक एक पेड़ बिजली की तार पर गिरा. जिससे शाट सर्किट हुई और हाईटेंशन तार से अचानक चिंगारी निकलने लगी. आसपास के लोग व स्थानीय दुकानदार के बीच इससे अफरा-तफरी मच गयी. सभी इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










