सहरसा : जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार आया है. कोसी बराज से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने एवं लगातार वर्षा से बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही थी.
Advertisement
दो प्रखंडों के आठ पंचायत की 17 हजार आबादी बाढ़ प्रभावित
सहरसा : जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार आया है. कोसी बराज से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने एवं लगातार वर्षा से बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही […]
लेकिन तेज गति से पानी घटने का सिलसिला जारी है. जिले के नवहट्टा प्रखंड के केदली में सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. जहां ठहरे लगभग पांच सौ लोगों के लिये खाने का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि नवहट्टा प्रखंड के सात पंचायत एवं महिषी प्रखंड के एक पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं.
नवहट्टा के 12 गांव एवं महिषी के दो गांव के लगभग 17 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि राहत के लिए पीड़ितों के बीच 80 किलो चूरा एवं 15 किलो चीनी के साथ 388 सीट पॉलीथिन का वितरण किया गया है.
उन्होंने बताया कि शरण स्थली पर 50 व्यक्ति रह रहे हैं. जबकि राहत के लिये एक शिविर चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 16 सरकारी नाव एवं 43 निजी नाव चलाए जा रहे हैं. एसडीआरएफ के जवान नौ मोटर वोटों से निरीक्षण का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ से सड़क कटिंग का मुआयना अभियंताओं से कराया जा रहा है एवं युद्ध स्तर पर उन्हें ठीक कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि महिषी प्रखंड के मोहम्मदपुर एवं मनोवर पंचायत जबकि नवहट्टा के केदली, नौला, सत्तोर, बकुनिया, डरहार, शाहपुर पंचायत के 12 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जहां लोगों के मांग अनुरूप राहत कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में पानी काफी कम गया है. बाढ़ के हालात में काफी सुधार आया है. मौके पर आपदा प्रभारी राजेंद्र दास, ओएसडी राकेश कुमार, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement