सहरसा : स्थानीय दहलान चौक सब्जी मार्केट सड़क के दक्षिण दिशा की ओर नगर परिषद द्वारा आवंटित दुकान की जमीन को जबरन कब्जा करने को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. दिये आवेदन में दुकानदारों ने कहा कि नगर परिषद के इस जमीन को नगर परिषद द्वारा उनलोगों को दुकान चलाने के लिए आवंटित किया गया है.
लगभग 60 वर्षों से विभिन्न तरह की दुकान कर यहां के लोग अपने परिवार का जीवन पोषण करते आ रहे हैं. इसे हड़पने के लिए श्याम अग्रवाल द्वारा न्यायालय में मामला दायर किया गया. जिसके बाद जमीन हड़पने का प्रयास किया जाने लगा है. इसको लेकर नगर परिषद से जब गुहार लगायी गयी तो नगर परिषद द्वारा टाइटल अपील दायर किया गया.
जिसमें दुकानदारों के पक्ष में फैसला दिया गया. जिसके बाद उनके परिजनों द्वारा उच्च न्यायालय में सेकंड अपील दायर किया गया जो लंबित है. इसके बावजूद भी जबरन घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. विरोध करने पर मारपीट एवं देखने की धमकी दी गयी है. आवेदन देने वालों में पिंटू दास, शंकर दास, मुकेश दास, अनूप दास, मो अजहर, शाहनवाज आलम, मनोज दास सहित अन्य शामिल हैं.
