सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के व्यस्तम सड़क दहलान चौक पर गुरुवार को दिनदहाड़े चलती गाड़ी से छह लाख रुपये उड़ाने के बाद जहां पुलिसिया कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है. वही लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है. डिक्की तोड़ या खोल कर पैसा उड़ाने व झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल कर अवैध निकासी करने वाले गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. अक्सर लोगों की थोड़ी सी लापरवाही के कारण इन गिरोह के सदस्यों की चांदी कट रही है.
Advertisement
लापरवाही की भेंट चढ़ रही है खून पसीने की कमाई,हाथ से छीन ले जाते हैं झपटमार
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के व्यस्तम सड़क दहलान चौक पर गुरुवार को दिनदहाड़े चलती गाड़ी से छह लाख रुपये उड़ाने के बाद जहां पुलिसिया कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है. वही लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है. डिक्की तोड़ या खोल कर पैसा उड़ाने व झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल कर अवैध […]
वही आम लोग चंद मिनटों में अपनी खून पसीने की कमाई से हाथ धो रहे है. उसके बाद पीड़ित थाना में मामला दर्ज करा थाना का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते है. वही कई लोग कार्ड बंद करा या छोटी रकम डिक्की से उड़ाने पर थाना को सूचना देने के बजाय चुप रह जाते है. वह कानूनी कार्रवाई में नहीं पड़ अपने भाग्य को दोषी कह चुप रह जाते है. गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई नहीं होने से यह धंधा इन दिनों शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में खूब फल फूल रहा है.
बैंक से होती है रेकी
जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य बैंक से ही लोगों की रेकी करता है. वही एटीएम के समीप बेवजह लाइन में खड़े रह कर बुजुर्ग व नासमझ लोगों को मदद करने के नाम पर उनका कार्ड बदल चंद मिनटों में उनकी खून पसीने की कमाई को उड़ा रहे है. बैंक शाखाओं से पैसे निकाल कर जाने वालों को ये लोग अपना निशाना बनाते हैं. हाल के कुछ महीनों में घटित घटना इसको साबित करती है.
गिरोह के सदस्य बैंक में झूठ का फॉर्म भर कर रहता है ताकि किसी को शक ना हो. यदि किसी को शक हुआ तो पैसा जमा करके आने की बात कह मौका देख रफ्फू चक्कर हो जाता है. लेकिन जब तक ये बैंक के अंदर रहता है इनलोगों की नजर बैंक आने वाले बुजुर्ग व महिलाओं पर रहती है. पैसा निकासी के बाद ये लोग उसका पीछा करना शुरू कर देते हैं. रास्ते में जब जहां मौका मिला, झोला झपट व डिक्की तोड़ चम्पत हो जाता है.
हाई स्पीड बाइक का उपयोग
गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम देने व भागने के लिये हाइ स्पीड बाइक का इस्तेमाल करते हैं. ताकि आम लोगों के साथ पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. कुछ सदस्य बैंक के बाहर रह बाहरी लोगों पर नजर रखता है तो कुछ बैंक के अंदर लोगों को चिह्नित करता है. बाहरी जिले का होने के कारण स्थानीय पुलिस व आमलोगों को जल्दी पहचान में नहीं आता है. जिसका फायदा ये लोग बेहिचक उठाते हैं.
लोगों के ध्यान को देता है भटका
इनलोगों के पास एक चाबी रहता है. जिसका उपयोग ये लोग डिक्की खोलने में करते हैं. इसके अलावे बैंक से भारी रकम निकालने वालों का ध्यान भटकाने के लिये कई तरह के नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं. पैसा छीनने के लिये ये लोग एक पाउडर का भी इस्तेमाल करता है जो चलती बाइक से लोगों के शरीर पर छिड़क देता है. पाउडर छिड़कने के बाद लोग अपने शरीर को खुजलाने लगते हैं. इसी दौरान ये लोग अपने कार्य को अंजाम देकर निकल जाते हैं.
सदर थाना में चार वर्ष पूर्व तो सिमरी में कुछ दिन पूर्व पकड़ाया था सदस्य: पुलिस ने जिला मुख्यालय के बैंक शाखाओं में सक्रिय झपटमार गिरोह के दो सदस्यों को कचहरी परिसर से एक बाइक के साथ गिरफ्तार करने में चार वर्ष पूर्व सफलता प्राप्त की थी. पूछताछ में उसने कई जगहों पर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी. वही सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक सदस्य पकड़ाया था. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
लोगों को होना होगा जागरूक
इस तरह के घटनाओं में अक्सर सामने आता है कि घटना लोगों के लापरवाही व जानकारी के अभाव में भी घटित हो रही है. जानकारी के अनुसार लोग बाइक से बड़ी रकम की निकासी व जमा करने अकेले विदा हो जाते है. बैंक से हाथ में पैसा लेकर वह डिक्की में रख निश्चिंत हो जाते है. वही मोटी रकम पर नजर रखने वाले गिरोह के सदस्य मौका मिलते ही उसे उड़ा लेते है.
वही एटीएम में जानकारी के अभाव में लोग अनजान लोगों से मदद ले लेते है. इसी मौके की तलाश में लाइन में खड़े गिरोह के सदस्य मदद की बात कह पलक झपकते ही कार्ड बदल रफ्फू चक्कर हो जाते है. इतना ही नहीं लालच में फंस कर लोग फोन पर अपना एटीएम कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर व पासवर्ड बता अपनी जमा पूंजी खो रहे है. जबकि बैंक द्वारा कभी भी इस तरह की जानकारी लेने के लिए फोन करता है.
इस वर्ष हुई छिनतई की प्रमुख घटनाएं
28 जनवरी- भारत फाइनेंस कर्मी के बाइक की डिक्की खोल बैग में रखे एक लाख 30 हजार रुपये सहित अन्य कागजात उड़ा लिया.
02 अप्रैल – शहर के पूरब बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में झोला काट पटुआहा निवासी राधाकांत मिश्र का 18 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिया.
02 मई – शहर के महावीर चौक पर गुरुवार को उचक्कों ने बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री निवासी आर्मी जवान अनिल झा की बाइक का डिक्की तोड़ 60 हजार रुपये उड़ा लिया.
02 मई – सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा निवासी आर्यन कुमार के एटीएम से अवैध तरीके से 31 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी. उन्होंने कहा कि बाइक से जाने के दौरान उसका एटीएम गिर गया था.
04 मई- सहरसा-बनगांव मुख्य मार्ग स्थित मीर टोला के समीप एक फर्नीचर दुकान में फर्नीचर देखने गये पटुआहा निवासी अखिलेश मिश्र की बाइक का डिक्की खोल एक लाख रुपये उड़ा लिया.
11 मई- कृष्णा नगर निवासी जय हिंद पाठक का एटीएम बदल चार लाख 75 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी.
02 जून – महिला थाना में पदस्थापित महिला बीएमपी जवान रीतु कुमारी के खाते से अवैध तरीके से 45 हजार की अवैध निकासी हो गयी.
03 जून – बंगाली बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा की निकासी कर घर जा रहे महिषी थाना क्षेत्र के तेलहर निवासी दाहौर पासवान के बैग से भीड़ का फायदा उठा उचक्कों ने दस हजार रुपये व पासबुक उड़ा लिया.
20 जून – दहलान चौक पर चलती बाइक से उचक्कों ने गल्ला व्यवसायी संजय गुप्ता के डिक्की से छह लाख उड़ा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement