सहरसा : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के विभिन्न वार्ड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर नौनिहालों को रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी एवं मिठाई बांट कर की होली की शुरुआत की. इस मौके पर विहिप जिला मंत्री शारदाकांत झा ने कहा कि होली का त्योहार खुशियों को बांटने के लिए है. जिसमें लोग आपसी मतभेद भुलाकर सिर्फ खुशियां बांटते हैं.
Advertisement
विहिप व बजरंगदल ने बच्चों के बीच बांटे रंग व गुलाल
सहरसा : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के विभिन्न वार्ड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर नौनिहालों को रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी एवं मिठाई बांट कर की होली की शुरुआत की. इस मौके पर विहिप जिला मंत्री शारदाकांत झा ने कहा कि होली का त्योहार खुशियों को […]
उन्होंने कहा कि विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होली के उत्सव पर नयी शुरुआत की है. नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर छोटे-छोटे नौनिहालों को रंग के पैकेट, गुलाल, पिचकारी, होली वाली टोपी, मिठाई बांटी. वहीं छात्र संघ अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें के कहा कि आज लोग आधुनिक दिखने के चक्कर में समाज से बिखरते चले जा रहे हैं.
आयोजन में गौ रक्षा प्रमुख सुनील यादव, रतन दुबे, पम्पल सिंह, अभिषेक सिंह, सुमन सांडिल, विजय बसंत सिंह, सुचेन कुमार, गोविंद पटेल, अमन गुप्ता, अभिनव सिंह, बंटी सिंह, सत्यम सिंह चौहान, मोनु, बिटू सिंह, प्रदीप हीरा, माधव सिंह, अंकित अनांद, प्रणव संघई, मुकेश शर्मा, जीवन यादव, सौरभ यादव, राजू, मनोज भगत, रौनक सिंह, गौरव सिंह, रिसव सिंह, दीपक पोद्दार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement