सहरसा : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. तीन वर्षों से बंद सहरसा-गढबरूआरी व बनमनखी-बराराकोठी के बीच बंद ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो सकेगा. इस रूट पर ट्रेन सेवा बंद होने के बाद अब तक रेल यात्री सड़क मार्ग पर ही निर्भर हैं. सहरसा-गढबरूआरी के बीच अमान परिवर्तन कार्य लगभग पूर करा लिया गया है. आगामी 28 फरवरी को बनमनखी-बराराकोठी व 1 मार्च को सहरसा से गढ़बरूआरी के बीच सीआरएस निरीक्षण होगा.
इसके बाद ही इन रेल ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ेगी. पांच दिन पूर्व ही सहरसा-गढ़बरूआरी के बीच स्पीडी ट्रायल किया गया. इसमें रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से फिट बताया गया. जिसकी रिपोर्ट सीआरएस कोलकत्ता को भेजी गयी. इसके बाद सीआरएस निरीक्षण को मंजूरी मिली. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों की मानें तो सीआरएस निरीक्षण के बाद सब कुछ ठीक रहा तो मार्च के प्रथम सप्ताह में ही सहरसा-गढबरूआरी के बीच रेलवे ट्रैक पर 90 की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी. हालांकि सीआरएस को लेकर अभी से ही रेल अधिकारियों का दौरा शुरू हो गया है.
शनिवार को डिप्टी चीफ इंजीनियर डीएस श्रीवास्तव ने प्लेटफार्म व रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से फिट बताया. सीआरएस निरीक्षण को लेकर रेल अधिकारियों के बीच काफी हलचल है. 27 फरवरी को स्पेशल ट्रेन 13021 से कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी सहित कई अधिकारी हावड़ा से बरौनी पहुंचेंगे. इसके बाद सीआरएस स्पेशल से 28 फरवरी रात्रि 1 बजकर 40 मिनट पर बरौनी के रास्ते सहरसा पहुंचेंगे. 28 फरवरी सुबह 7 बजे बनमनखी में सीआरएस निरीक्षण होगा. रात्रि में सहरसा विश्राम के बाद 1 मार्च को सीआरएस स्पेशल से सहरसा-गढबरूआरी के बीच सीआरएस निरीक्षण होगा.