8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में गर्लफ्रेंड के बुलावे पर घर पहुंचे प्रेमी की हत्या, लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर तैयार थे प्रेमिका के घरवाले

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक युवक की हत्या उसके प्रेमिका के घरवालों ने कर दी. प्रेमिका ने कॉल करके घर बुलाया और परिजनों ने बुरी तरह पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमिका के घर पहुंचने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. धमदाहा थानाक्षेत्र के अमारी गांव में यह घटना हुई है. जिसमें 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पहचान बगल के ही गांव राजघाट गैरेल निवासी नवीन पासवान के 21 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में की गयी है.

गिरफ्तारी पर बोले थानाध्यक्ष

धमदाहा के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक पक्ष ने लड़की के पिता जयप्रकाश सहनी सहित 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 16 नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है . बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने पूर्णिया भेज दिया गया है.

ALSO READ: Video: बज रहे थे शारदा सिन्हा के गीत, पीएम मोदी ने बिहारी अंदाज में लहराया गमछा

प्रेमिका ने बुलाया, हत्या की पूरी तैयारी में थे परिजन

जानकारी के अनुसार, राजघाट गैरेल के मृतक रिशु कुमार का बगल के ही गांव अमारी में एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने रिशु को 20 अगस्त की सुबह 9 बजे कॉल करके अपने घर बुलाया . अपनी बाइक से रिशु उस लड़की के घर पहुंचा . वहां उस लड़की के परिजन प्रकाश सहनी अपने कुछ सहयोगियों के साथ लाठी-डंडा एवं अन्य धारदार हथियार लेकर घात लगाए थे. जैसे रिशु बाइक से नीचे उतरा उनलोगों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया एवं मार-मार कर अधमरा कर दिया.

रिशु को अधमरा करने के बाद परिजनों को प्रेमिका के घरवालों ने किया कॉल

रिशु कुमार की हत्या मामले में चौंकानेवाले खुलासे हुए हैं. रिशु को पीटकर अधमरा करने के बाद प्रेमिका के रिश्तेदार प्रकाश सहनी ने रिशु के मोबाइल से उसके घर भी कॉल किया . रिशु के परिजनों ने बताया कि उसने कॉल कर कहा कि तुम्हारा बेटा यहां है और इसे हमलोग बांधकर रखे हैं. आओ और अपने बेटे को छुड़ा कर ले जाओ. इसके बाद जब रिशु की मां और भाई ने धमदाहा पुलिस को सूचना दी. फिर मौके पर गए तो हमलोग को भी लड़की के परिजन गालीगलौज करने लगा .

पटना में इलाज के दौरान टूट गयी सांस

परिजनों ने बताया कि रिशु को किसी तरह वहां से लेकर अधमरी हालत में पूर्णिया अस्पताल ले गये. जहां शुरुआती इलाज किया गया. स्थिति को गम्भीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान 21 अगस्त को 2 बजे उसकी मौत हो गई .

शव आते ही तनाव का माहौल उत्पन्न

शुक्रवार को अहले सुबह गरेल गांव रिशु का शव पहुंचा.घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. इस बीच धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव व भाजपा नेता सुनील सिंह ने मृतक के घर पहुंच शोक संवदेना जाहिर की.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel