पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आए. मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया के बीच बने सिक्स लेन पुल का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री ने किया. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार के कई कद्दावर नेता इस दौरान सिक्स लेन पुल पर पहुंचे. पुल के नीचे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे थे. जिसमें दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा के गीत बज रहे थे. ठीक उसी समय पीएम मोदी पुल पर से लोगों का अभिवादन करने लगे. इस दौरान पीएम बिहारी अंदाज में दिखे. अपने कंधे पर रखे अंगवस्त्र (गमछा) को हाथ में लेकर प्रधानमंत्री ने लहराया. सीएम नीतीश कुमार उनके साथ मौजूद थे. पीएम ने सीएम नीतीश का हाथ पकड़कर उपर उठाया और एकजुटता का संदेश भी दिया. यहां देखिए पूरा वीडियो…
#WATCH | बेगुसराय, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/DfmQQJoFC9

