Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. जिसे लेकर अभी से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सोमवार को पटना पहुंचे केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन अब पूरी तरह से बिखर चुका है. उन्होंने कहा कि पहले वे हमारे खिलाफ थे, अब वे एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ब्लैक होल में जा चुका है. वो बिहार में कहीं भी दिखाई नहीं देगा, यहां भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.
महागठबंधन की अंदरूनी कलह बढ़ी
भूपेंद्र यादव ने कहा कि महागठबंधन पहले भाजपा और एनडीए के खिलाफ लड़ता था, लेकिन अब इसके दल एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार का सपना बजट में साकार होगा. अगर विपक्ष को बजट में बिहार नहीं दिखता है, तो यह उनका नजरिया है. उन्हें नहीं दिक रहा है तो जनता भी उन्हें नहीं देखेगी.
बिहार को मिलेंगी बड़ी परियोजनाएं
इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से 2025-26 के बजट पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जिससे एयर कनेक्टिविटी मजबूत होगी. अगले तीन सालों में बिहार के जिलों में डे केयर इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी. बिहार को जल्द ही दूसरा एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) मिलने वाला है. इसके अलावा उन्होंने सरकार की अन्य उपलब्धियां भी गिनाईं.
इसे भी पढ़ें: Investor Meet: हाउंस्लो में लंदन के इन्वेस्टर्स से मिले बिहार के उद्योग मंत्री, निवेश और पर्यटन पर हुई बड़ी चर्चा
भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना
भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से भारत अब दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी फैसलों की वजह से अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है और इसका फायदा बिहार को भी मिलेगा. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि राज्य की जनता एनडीए के साथ है और बीजेपी-जेडीयू गठबंधन भारी अंतर से चुनाव जीतेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई ठोस योजना है और न ही कोई नेतृत्व क्षमता.
इसे भी पढ़ें: Bihta Airport : इस नाम से जाना जा सकता है बिहटा एयरपोर्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार को भेजा प्रस्ताव