26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihta Airport : इस नाम से जाना जा सकता है बिहटा एयरपोर्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार को भेजा प्रस्ताव

Bihta Airport: बिहार की राजधानी पटना के समीप बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट का नाम किस विभूति से नाम पर होगा इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है.

Bihta Airport : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पटना के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से रखा जाए. राज्यसभा में मैंने यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा है. मैंने सिर्फ प्रस्ताव नहीं रखा है, इस कार्य को पूरा किया जाए इसके लिए मैं काम भी करूंगा. उन्होंने अन्य साथी दलों से भी इस मुहीम में साथ आने की अपील की.

460 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

बिहार की राजधानी पटना के समीप बिहटा में नया हवाई अड्डा बनेगा. इसकी मंजूरी भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) ने दे दी है.इस हवाई अड्डे का निर्माण एएआई द्वारा 460 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. रूस की एक कंपनी को इस परियोजना का कांट्रैक्ट सौंपा गया है और इस परियोजना का लक्ष्य बिहार में एयर ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बेहतर बनाना है. इसके लिए नीतीश सरकार ने 108 एकड़ जमीन आवंटित की है. इस हवाई अड्डा के बनने से केवल पटना और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक नया हवाई यातायात केंद्र बनेगा.

दानापुर से बिहटा तक बनेगा एलिवेटेड रोड

बिहटा हवाई अड्डा से देश के प्रमुख शहरों की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के विकास में तेजी आएगी. बिहार सरकार ने पटना से बिहटा की पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2000 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा दानापुर से बिहटा तक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कनेक्टिविटी होगी बेहतर

दानापुर से बिहटा तक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पूरा होने से पटना से बिहटा के बीच यात्रा बहुत ही आसान और तेज हो जाएगी. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि दोनों क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी. यह परियोजना बिहार के विकास के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे बिहार में हवाई यातायात के क्षेत्र में सुधार होगा, साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

इसे भी पढ़ें: 422 करोड़ की लागत से पटना में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, जल्द पूरा होगा दो लेन डबल डेकर का काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें