Viral Video: सोशल मीडिया पर आज यानी 30 दिसंबर 2025 को एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक शख्स की Motorola का फोन उसकी जेब में ही फट गया, जिससे उसकी जींस तक जल गई और उसमें छेद हो गया. इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर स्मार्टफोन्स की सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं, खासकर उन डिवाइसेज को लेकर जिनमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
देखें पोस्ट
X (पहले ट्विटर) पर अभिषेक यादव नाम के एक यूजर ने इस घटना के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि Motorola G-series का एक फोन यूजर की जेब में ही फट गया, जिससे पैंट में बड़ा सा छेद हो गया. अभिषेक यादव के मुताबिक, उस वक्त फोन इस्तेमाल में नहीं था. उन्होंने shubhxr_369 नाम के इंस्टाग्राम यूजर का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फोन बुरी तरह जला-टूटा हुआ दिख रहा है और जींस भी फटी हुई नजर आ रही है.
क्या दिखा वीडियो में?
वीडियो में कुछ लोग एक नीले रंग का Motorola स्मार्टफोन दिखाते नजर आते हैं, जिसका पिछला हिस्सा बुरी तरह जला हुआ है और प्लास्टिक पिघल चुका है. फोन की स्क्रीन टूटी हुई है और उस पर कालिख जमी हुई है. इसी बीच, जिस आदमी के साथ यह घटना हुई, वह अपनी जींस थोड़ा नीचे करके दिखाता है, जहां उसकी जांघ के पास जेब वाली जगह पर बड़ा और बेढंगा जला हुआ छेद नजर आता है.
अच्छी बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. कई लोग फोन और कपड़ों की हालत देखकर हैरान रह गए. पोस्ट पर आए कुछ कमेंट्स में लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह फोन Moto G54 मॉडल हो सकता है. वहीं, एक शख्स ने चिंता जताई कि उसके पास भी यही फोन है.
क्यों ब्लास्ट होते हैं स्मार्टफोन?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फोन फटने की सबसे बड़ी वजह लिथियम-आयन बैटरी में गड़बड़ी होती है. अगर बैटरी में मैन्युफैक्चरिंग की खामी हो, फोन को झटका लगा हो या नकली और घटिया चार्जर इस्तेमाल किया जाए, तो बैटरी ज्यादा गर्म होकर खराब हो सकती है. इसलिए सलाह दी जाती है कि फोन को ज्यादा देर तक तंग जेब में न रखें, खासकर गर्म मौसम में, और हमेशा ओरिजिनल चार्जर व एक्सेसरीज का ही यूज करें.
यह भी पढ़ें: Smartphone Blast: स्मार्टफोन बम बन जाए, उससे पहले बदल लें अपनी आदत, काम आयेंगे ये टिप्स

