Investor Meet: बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने 11 फरवरी 2025 को लंदन के हाउंसलो में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में भाग लिया. बिहारी कनेक्ट यूके एवं बिहार फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना तथा प्रवासी बिहारी समुदाय को राज्य की विकास योजनाओं से जोड़ना था.
औद्योगिक प्रगति पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में बिहार फाउंडेशन और बिहारी कनेक्ट यूके के अध्यक्ष डॉ. उदेश्वर कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी उद्यमी और व्यवसायी मौजूद थे. इस अवसर पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की औद्योगिक प्रगति और पर्यटन विकास पर विस्तार से चर्चा की.

निवेशकों को बिहार आने के लिए किया प्रेरित
इस दौरान मंत्री नीतीश मिश्रा ने निवेशकों को बिहार में उभरते औद्योगिक अवसरों और नई उद्योग एवं पर्यटन नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मौजूद निवेशकों से आग्रह किया कि वे न सिर्फ बिहार में निवेश करें, बल्कि अपने दूसरे कारोबारी साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने निवेशकों को पर्यटन के लिए बिहार आने के लिए भी प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें: PHOTOS: भागलपुर में धारा 144 लागू! पीएम मोदी की किसान सभा तक इस एरिया में एंट्री पर रोक…
बिहार में नए औद्योगिक युग की शुरुआत
नीतीश मिश्रा ने कहा, ‘बिहार में एक नए औद्योगिक युग की शुरुआत हुई है. सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में कई अनुकूल नीतियां बनाई हैं. यह सही समय है जब आप बिहार में निवेश करके इस विकास यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं.’