18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या दो हिस्सों में बंट रहा लालू परिवार? तेजस्वी की बैठक पर रोहिणी का तंज, तेज प्रताप के भोज में भी नहीं पहुंचे थे छोटे भाई

Lalu Family News: चुनावी हार की समीक्षा के बीच राजद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. संगठन पर मंथन के साथ-साथ लालू परिवार का अंदरूनी टकराव भी खुलकर सामने आ गया है. रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी की बैठक पर तंज कसा है. दही-चूड़ा भोज वाले दिन तेज प्रताप भी तेजस्वी पर खुलकर बोले थे. इस खबर में पढ़िए लालू परिवार दो हिस्सों में कैसे बंटते दिख रहा है.

Lalu Family News: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने आत्ममंथन की कोशिश शुरू की है. शुक्रवार को हुई पहली समीक्षा बैठक इसी कड़ी का हिस्सा थी. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की. उनके सरकारी आवास पर सांसदों और कोर कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी रही. एजेंडा साफ था- चुनावी हार के कारण तलाशना, संगठन की कमजोरियां समझना और बजट सत्र के लिए रणनीति बनाना.

लेकिन यह बैठक जितनी संगठनात्मक रही, उससे ज्यादा चर्चा में रहा लालू परिवार का अंदरूनी टकराव. समीक्षा के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया. इस पोस्ट ने पार्टी के भीतर चल रही खींचतान को सार्वजनिक कर दिया.

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

रोहिणी ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिर्फ समीक्षा का दिखावा काफी नहीं है. असली जरूरत आत्ममंथन की है. जिम्मेदारी लेने की है. उन्होंने तेजस्वी के आसपास मौजूद कुछ लोगों को “गिद्ध” बताया. साफ कहा कि जब तक ऐसे लोगों को हटाया नहीं जाएगा, तब तक कोई भी समीक्षा बेकार है. पोस्ट के अंत में उनका वाक्य- “पब्लिक सब जानती है.” ये कई सवाल खड़े कर गया.

तेज प्रताप के भोज में भी नहीं पहुंचे थे तेजस्वी

यह बयान अचानक नहीं आया. पिछले कुछ समय से लालू परिवार में मतभेद के संकेत लगातार मिल रहे हैं. 14 जनवरी को तेज प्रताप यादव ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. इसमें लालू यादव पहुंचे. तेज प्रताप ने तेजस्वी और राबड़ी देवी को भी न्योता दिया था. लेकिन तेजस्वी इस कार्यक्रम में नहीं आए.

इस पर तेज प्रताप ने सार्वजनिक तौर पर तंज कसा. बोले, “तेजस्वी छोटे भाई हैं, देर से उठते हैं. रात 9 बजे तक इंतजार करूंगा.” तेजस्वी फिर भी नहीं पहुंचे. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं कि लालू परिवार अब दो खेमों में बंटता दिख रहा है.

लालू यादव परिवार को जोड़ने की कर रहे हैं कोशिश

एक तरफ लालू यादव परिवार को जोड़कर रखने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ बेटे-बेटी और बेटों के बीच असहजता खुलकर सामने आ रही है. तेज प्रताप पहले भी तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर हमला बोलते रहे हैं. रोहिणी भी उन्हीं लोगों को निशाने पर ले रही हैं, जिन्हें वह पार्टी की गिरावट का जिम्मेदार मानती हैं.

बिहार चुनाव में हार के बाद रोहिणी ने क्या कहा था?

चुनाव हार के बाद रोहिणी ने यह भी कहा था कि पार्टी और परिवार दोनों में उनके साथ अन्याय हुआ है. उनका आरोप है कि लालू यादव की राजनीतिक विरासत को कुछ लोग कमजोर कर रहे हैं. ये आरोप सीधे तेजस्वी के नेतृत्व और उनकी टीम पर सवाल खड़े करते हैं.

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह विवाद अब निजी नहीं रहा. इसका असर राजद की राजनीति पर पड़ सकता है. लालू परिवार की एकता हमेशा पार्टी की ताकत रही है. अगर यही एकता कमजोर हुई, तो राजद के लिए आने वाला समय और मुश्किल हो सकता है.

तेजस्वी के सामने दोहरी चुनौती

आज तेजस्वी यादव के सामने दोहरी चुनौती है. एक तरफ पार्टी को दोबारा मजबूत करना. दूसरी तरफ परिवार के भीतर उठ रहे सवालों का जवाब देना. आने वाले दिनों में यही तय करेगा कि राजद इस संकट से निकलती है या और उलझती चली जाती है.

Also Read: दही-चूड़ा, लालू का आशीर्वाद और तेजस्वी की गैरहाजिरी, क्या तेज प्रताप ने इसी भोज के जरिए फेंक दिया अगले 5 साल का पासा?

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel