दुर्जय पासवान
Gumla News: गुमला में हो रहे सड़क हादसों में मौतों को लेकर गुमला प्रशासन सख्त हो गया है. अब कड़ाई से वाहन जांच अभियान चलेगा. गुरुवार को भरनो में 5 लोगों की एक सड़क हादसे में मौत के बाद उपविकास आयुक्त दिलमेश्वर महतो ने समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. बैठक में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर दिशा-निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कहा है कि आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में 235 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं. जिनमें 221 लोगों की मृत्यु हुई और 66 घायल हुए थे. वहीं, वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़कर 268 हो गयी. जिसमें 253 लोगों की मृत्यु हुई और 99 लोग घायल हुए. दुर्घटनाओं में हुई इस भारी बढ़ोतरी को देखते हुए जागरूकता अभियान तेज करने और सघन जांच अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में सड़कों की स्थिति और ब्लैक स्पॉट्स को लेकर भी कई महत्वपूर्ण अपडेट शेयर किये गये.
बैठक के मुख्य निर्णय और निर्देश
- ट्रकों में ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.
- बिना नंबर प्लेट के चल रहे ट्रैक्टर और ट्रॉलियों का पंजीकरण कराना अनिवार्य है.
- पिकअप वैन और बड़ी वाहनों पर लगी अवैध एक्स्ट्रा लाइटों को हटाया जायेगा.
- दोपहिया वाहन और स्टंट पर नकेल कसा जायेगा. ट्रिपल राइडिंग पर कार्रवाई होगी.
- अब बाइक पर पीछे बैठकर चलने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.
- ध्वनि प्रदूषक मॉडिफाइड साइलेंसर और स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई होगी.
- व्यावसायिक वाहनों में स्पीड की जांच होगी. पकड़े जाने पर कार्रवाई तय.
- बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (KMRP) वाले वाहनों पर रोक लगेगी.
- शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी और कार्रवाई होगी.
- रॉंग साइड में ड्राइविंग और रात में वाहनों पर रिफ्लेक्टर न होने पर कार्रवाई होगी.
इन जगहों से अतिक्रमण हटाने का आदेश
- कार्तिक उरांव महाविद्यालय गेट और गुमला उर्मी बाइपास चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया है. उर्मी बाइपास पर गोलंबर का निर्माण होगा.
- बसिया थाना के पास स्थित वन विभाग के बैरियर को शिफ्ट करने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है. वहीं, देवी गुड़ी चौक के तीखे मोड़ पर सड़क चौड़ीकरण के लिए 15 दिनों में प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
- नागफेनी पुल के पास रफ्तार नियंत्रण के उपाय किये गये हैं और नये रास्ते पर आवागमन शुरू हो गया है. टोल प्लाजा पर वाहनों में नि:शुल्क रेडियम स्टीकर लगाये जायेंगे.
- गुमला से चंदाली के बीच स्पीड ब्रेकरों पर जेबरा मार्किंग कर दी गयी है. ग्राम ज़ुरा और कुसुम्बाहा मोड़ पर पुराने कट बंद कर नये मीडियन कट बनाने का निर्देश दिया गया है.
अधूरे पड़े कामों पर नाराजगी
भरनो पुराने थाना के पास सड़क मार्ग से मंदिर और विशाल पेड़ हटाने का कार्य अब तक पूरा नहीं होने पर समिति ने रोष व्यक्त किया और इसे जल्द निष्पादित करने को कहा है. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि भरनो में हाल ही में हुई दुर्घटना की संयुक्त जांच कर ली गयी है और सुधार के निर्देश दिये गये हैं.
पांच-पांच सुरक्षा मित्र का चयन होगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक प्रखंड में 5-5 ‘सड़क सुरक्षा मित्र’ का चयन किया जायेगा. जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य सहिया और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से गांव-गांव में दैनिक जागरूकता गतिविधियां चलायी जायेगी. उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें…

