Table of Contents
Gangasagar Mela 2026: गंगा और सागर के मिलन स्थल मोक्ष की धरती गंगासागर में हर साल मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए आते हैं. इस साल मकर संक्रांति से पहले ही मंगलवार तक 60 लाख लोग सागर में डुबकी लगा चुके हैं. गंगासागर मेला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने यह जानकारी दी.
बुधवार को भीड़ उमड़ने की उम्मीद
मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार दोपहर 3 बजे तक 60 लाख लोगों ने गंगासागर में स्नान किया. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को और अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद मंत्री ने जतायी है. कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और श्रद्धालुओं को सुगम पवित्र स्नान कराने के लिए प्रशासन तैयार है.

पुण्य स्नान का शुभ मुहूर्त 1:19 बजे से
मंत्री ने बताया कि पुण्य स्नान का शुभ मुहूर्त बुधवार दोपहर 1:19 बजे से बृहस्पतिवार अपराह्न 1:19 बजे तक है. ऐसे में शुभ मुहूर्त में स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन की एक बैठक हुई थी. कोलकाता से गंगासागर तक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Gangasagar Mela 2026: बसों और छोटे वाहनों में लगाये गये जीपीएस
मंत्री ने कहा कि कोलकाता से लाट 8 और कचुबेरिया से गंगासागर जाने वाली बसों एवं छोटे वाहनों में जीपीएस लगाये गये हैं, ताकि उनकी निगरानी की जा सके. इतना ही नहीं वेसल बार्ज और स्टीमर में जीपीएस लगाया गया है. सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए वाहन की स्पीड 40 किलोमीटर तक सीमित रखने का निर्देश दिया गया है.
संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए ये लोग
संवाददाता सम्मेलन में दमकल मंत्री सुजीत बोस, सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, मंत्री बेचाराम मान्ना, पीएचई मंत्री पुलक रॉय, सिंचाई मंत्री मानस भुईयां, दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त और दक्षिण 24 परगना के पूर्व डीएम सुमित गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Gangasagar Mela Fire: गंगासागर मेला क्षेत्र में लगी आग, शुभेंदु के सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रोल हुईं ममता बनर्जी
गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित किया जाये : अरूप रॉय
मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि इतनी संख्या में लोग गंगासागर पहुंच रहे हैं. भीड़ लगातार बढ़ रही है. पर केंद्र सरकार गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मेला घोषित किये जाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से लगातार मांग की जा रही है. पर केंद्र हमारी मांग नहीं मान रहा है, लेकिन एक दिन आम लोगों के दबाव में आकर गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित करना ही पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें
गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर, किये विशेष इंतजाम
सरकारी के साथ निजी बसों को भी गंगासागर की ड्यूटी में लगाया गया
बीमार 2 तीर्थयात्रियों को गंगासागर से एयर लिफ्ट कर कोलकाता भेजा गया

