18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: जल्द माता-पिता से मिलेंगे अंश और अंशिका, रंग लायी प्रभात खबर की मुहिम, रिपोर्टर्स की एसआईटी को मिला समाज का साथ

Jharkhand Ansh-Anshika Recovered: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से 13 दिन से लापता मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका के माता--पिता के लिए मकर संक्रांति बहुत बड़ी खुशी लेकर आया है. उनके कलेजे के टुकड़े सकुशल हैं. पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया है. जल्द ही दोनों बच्चे अपने माता-पिता से मिलेंगे. प्रभात खबर की मुहिम रंग लायी. उसे समाज का समर्थन मिला. कैसे और कहां से बरामद हुए बच्चे, यहां पढ़ें पूरी कहानी. वीडियो भी देखें.

Jharkhand Ansh-Anshika Recovered Latest News: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता सगे भाई बहन अंश और अंशिका को मकर संक्रांति के दिन बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया गया है. अंश-अंशिका का पता लगाने के लिए शुरू की गयी ‘प्रभात खबर’ की मुहिम रंग लायी. प्रभात खबर ने अंश और अंशिका की बरामदगी के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए रिपोर्टर्स की एक एसआईटी बनायी थी. हमारे रिपोर्टर्स झारखंड से बिहार तक अंश और अंशिका की तलाश के लिए अभियान चला रही थी.

प्रभात खबर के रिपोर्टर्स पहुंचे थे गुलगुलिया बस्ती

राजधानी रांची समेत समूचे झारखंड में हमारे रिपोर्टर अंश और अंशिका का पता लगाने में जुटे थे. इसी अभियान के तहत रामगढ़ जिले के हमारे रिपोर्टर रजरप्पा थाना क्षेत्र के गुलगुलिया बस्ती पहुंचे. अंश और अंशिका की तस्वीरें लोगों को दिखायी. उनसे कहा कि अगर बच्चे का पता चले, तो वे जल्द से जल्द पुलिस को सूचित करें.

10-12 दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था दंपती

इसके बाद ही चितरपुर इलाके में पिछले 10-12 दिनों से संदिग्ध रूप से घूम रहे एक दंपती पर दो युवकों को शक हुआ. दोनों बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. इन्होंने इस संदिग्ध दंपती को देखा. अचानक 2 बच्चों को देखने के बाद उनका शक और गहरा गया. प्रभात खबर के रिपोर्टर्स के वहां आने के बाद दोनों युवक सक्रिय हुए. उन्होंने महिला से बच्चों के बारे में पूछा, तो महिला ने जिस तरह से उनके साथ बात की, उससे उन्हें पूरा यकीन हो गया कि मामला कुछ गड़बड़ है. उन्होंने सुबह-सुबह अंश और अंशिका को अपने कब्जे में ले लिया.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Ansh-Anshika Recovered Latest News: भाग रहे अपहर्ता को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

जैसे ही युवकों ने बच्चों को अपने कब्जे में लिया, उनका अपहरण करने वाला शख्स वहां से भाग खड़ा हुआ. हालांकि, स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ा. इसके बाद थाने की पुलिस को सूचित किया गया. अपहर्ता और दोनों बच्चों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. अंश और अंशिका के सकुशल बरामद होने के बाद झारखंड पुलिस ने राहत की सांस ली है.

इसे भी पढ़ें

Video: रांची से लापता अंश-अंशिका रामगढ़ के चितरपुर से सकुशल बरामद, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel