Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला हुआ है. प्रचंड गर्मी के बाद अब आंधी-पानी का दौर शुरू हुआ है. मौसम का मिजाज बदला तो वज्रपात और आंधी के कारण जानमाल का नुकसान भी हुआ. हालांकि अधिकतर जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
बिहार का मौसम, अलर्ट जारी
राज्य में रविवार को पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के आसार हैं. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर वज्रपात और बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा सुपौल, दरभंगा, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी आशंका है. आइएमडी पटना ने इस पूर्वानुमान की वजह से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
कबतक बिगड़ा रहेगा मौसम
आइएमडी के अनुसार दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर् वबिहार के अधिकतर जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इन सभी मौसमी दशाओ के मद्देनजर राज्य के औसत तापमान में अभी और उल्लेखनीय कमी आने की संभावना है. राज्य मे आंधी- पानी (थंडर स्टॉर्म) का ये घटनाकम अगले चार-पांच दिनों तक बने रहने की आशंका है.
पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ेगा मौसम
18 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है. इसके असर से भी आंधी-पानी की आशंका है. फिलहाल अगले हफ्ते तक राज्य मे लू की संभावना नहीं के बराबर है. शनिवार को राज्य के दक्षिण और पश्चिम के कुछ क्षेत्र में 35 से 41.9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा. वहीं, उत्तरी बिहार में 29 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच उच्चतम पारा दर्ज किया गया.
बिहार का तापमान
पिछले 48 घंटे में पारे में तीन से छह डिग्री तक की गिरावट हुई है. शनिवार को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 41.9 डिग्री गया जी में दर्ज हुआ. मई में अभी तक 76.3 एमएम बारिश हो चुकी है.