ePaper

पछिया हो या पूर्वा हवा! फटे होंठों का दुश्मन है ये देसी नुस्खा, ट्राई किया तो कभी नहीं फटेंगे होंठ

5 Dec, 2025 10:37 pm
विज्ञापन
Dry Lips Winter Remedy

फटे हुए होंठ की तस्वीर, Pic Credit- Chatgpt

Dry Lips Winter Remedy: सर्दियों में फटे होंठों से परेशान हैं तो शहद-घी, नारियल तेल और घरेलू नुस्खों से तुरंत कैसे आराम सकते हैं? जानें आदतें, कारण और सर्दी में होंठों को मुलायम रखने का पारंपरिक तरीका.

विज्ञापन

Dry Lips Winter Remedy: सर्द हवा के झोंका का सबसे पहले असर आपके होंठों पर दिखाई देता है. पछिया की तीखी ठंड हो या पूर्वा हवा ये दोनों होंठों को सुखाकर फटा हुआ और दर्दनाक बना देती हैं. कई बार लोग इससे बचने के लिए बाजार के महंगे लिप बाम, क्रीम और मॉइस्चराइजर तक इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन राहत कुछ देर की ही होती है. हालांकि होंठों के फटने के कई कारण होते हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण मौसम के अलावा आपकी आदतें और शरीर की नमी का संतुलन बिगड़ना भी है.

सर्दियों का पारंपरिक इलाज है शहद और घी

शहद को प्राकृतिक हीलर माना जाता है और घी होंठों की त्वचा को भीतर तक मुलायम करता है. दोनों का मिश्रण सर्दियों में बेहद कारगर माना जाता है. रात में सोने से पहले होंठों पर लगाकर छोड़ देने से फटे होठों को तेजी आराम मिलता है. क्योंकि यह नमी देता है और मृत त्वचा को नरम करता है. जिससे जलन शांत हो जाती है.

नारियल तेल बनाता है सुरक्षा की परत

ठंडी हवा में बाहर निकलने से पहले होंठों पर नारियल तेल लगाना एक तरह की प्राकृतिक सुरक्षा परत तैयार करता है. यही वह चीज है जो नमी को उड़ने नहीं देती. इसके नियमित उपयोग से होंठों में खुरदरापन कम होता है और फटने की प्रक्रिया रूक जाती है.

Also Read: Winter Morning Routine: सर्दियों की सुबह ऐसे करें शुरू, हेल्दी और एनर्जेटिक मॉर्निंग रूटीन के साथ

आदतें बन जाती हैं परेशानी की वजह

सर्दी में होंठ चाटने की आदत नुकसान को बढ़ा देती है. लार भले नमी लगे लेकिन हवा के संपर्क में आते ही यह त्वचा को और सूखा बना देती है. सुगंधित या केमिकलयुक्त लिप बाम का बार-बार उपयोग भी संवेदनशीलता बढ़ा सकता है.

पानी की कमी, सबसे बड़ा कारण

सर्दी में प्यास कम लगना स्वाभाविक है, लेकिन शरीर को पानी उतना ही चाहिए होता है. पानी कम पीने से शरीर की त्वचा पहले प्रतिक्रिया देती है और होंठ इसका पहला संकेत होते हैं. ठंड में भी नियमित अंतराल पर पानी पीते रहना फटे होंठों से बचाव का पहला रास्ता है.

रात की देखभाल देती है सुबह का असर

अगर होंठ ज्यादा रूखा होने लगे हों, तो रात में शहद-घी या नारियल तेल लगाकर सोना सबसे अच्छा उपाय है. रात में त्वचा खुद को रिपेयर करती है और इस दौरान नमी मिलने से होंठ सुबह तक मुलायम दिखते हैं. यह न सिर्फ उपचार बल्कि सुरक्षा भी देता है.

Also Read: Winter Travel Tips: ठंड में निकल रहे हैं घूमने तो याद रखिए ये बातें, सफर रहेगा आरामदायक और मजेदार 

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें