ePaper

Republic Day Shayari: 26 जनवरी पर पढ़ें देशभक्ति से जुड़ी शायरी जो हर दिल में जगा दे तिरंगे का जोश

25 Jan, 2026 8:46 pm
विज्ञापन
Heart-touching shayari for Republic Day 2026 in Hindi

Republic Day Shayari: 26 जनवरी पर पढ़ें देशभक्ति से जुड़ी शायरी जो हर दिल में जगा दे तिरंगे का जोश

Republic Day Shayari: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के खास मौके पर पढ़ें देशभक्ति से भरपूर शायरी, जो दिल में तिरंगे का गर्व, संविधान का सम्मान और भारत के लिए जोश जगा दे.

विज्ञापन

Republic Day Shayari: 26 जनवरी का दिन भारत के हर नागरिक के लिए गर्व, सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है. इसी दिन हमारे देश को संविधान मिला और भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बना. गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि यह हमें हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है.

इस खास मौके पर अगर आप भी अपने जज़्बात शब्दों में पिरोना चाहते हैं, तो यहां पढ़िए Republic Day Shayari, जो दिलों में देश के लिए प्यार और सम्मान जगा देगी.

Republic Day Shayari: गणतंत्र दिवस पर पढ़ें देशभक्ति वाली शायरी जो दिल में भर दे जोश और गर्व

Republic Day Shayari: गणतंत्र दिवस पर पढ़ें देशभक्ति वाली शायरी जो दिल में भर दे जोश और गर्व
Republic day shayari: गणतंत्र दिवस पर पढ़ें देशभक्ति वाली शायरी जो दिल में भर दे जोश और गर्व

1. वतन की मिट्टी में कुछ बात है जनाब,
तभी तो हर दिल कहता है – भारत ज़िंदाबाद!! भारत ज़िंदाबाद!!

2. ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान की तो सिर्फ़ तिरंगा निशानी है.

3. लहू से लिखा गया है भारत का इतिहास,
तभी तो हर पन्ने में बसता है देशप्रेम का विश्वास.

4. संविधान ने हमको अधिकारों का मान दिया,
गणतंत्र ने हर नागरिक को समान दिया.

5. एकता में शक्ति है, ये दुनिया ने माना,
भारत की पहचान है भाईचारे का खजाना.

6. ना धर्म से बड़ा कुछ, ना जाति की दीवार,
संविधान ने सिखाया – सब बराबर, सब एक समान.

7. तिरंगे के तीन रंग बताते हैं ये बात,
त्याग, शांति, साहस – यही भारत की सौगात.

8.जब-जब लहराता है तिरंगा आसमान में,
दिल कह उठता है – गर्व है मुझे हिंदुस्तान पे.

9. तिरंगे की छांव में पलता है हर सपना,
भारत मां का मान और सम्मान की रक्षा करना है सपना अपना  

10. कलम से लिखा गया जो अधिकारों का गीत,
उसी ने बनाई भारत की मजबूत रीत.

11. देशभक्ति का रंग जब दिलों में छाए,
हर भारतीय मिलकर वंदे मातरम् गाएं.

12. ना झुके थे कभी, ना झुकेंगे हम आज,
गणतंत्र की रक्षा में देंगे हर साज.

यह भी पढ़ें: Republic Day Shayari: 26 जनवरी की स्पीच में शामिल करें ये शायरी

यह भी पढ़ें: Tiranga Cake Recipe: गणतंत्र दिवस पर घर पर बनाएं स्पेशल तिरंगा केक, नोट कर लें यह आसान रेसिपी

विज्ञापन
Pratishtha Pawar

लेखक के बारे में

By Pratishtha Pawar

Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें