ePaper

Bihar Train News: इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी खुशखबरी, पटना से आनंद विहार के लिए चलेंगी इतनी जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग

6 Dec, 2025 2:07 pm
विज्ञापन
Bihar Train News Big news amid Indigo crisis special trains from Patna to Anand Vihar know timing

सांकेतिक तस्वीर

Bihar Train News: रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पटना से आनंद विहार के लिये दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेंगी. इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने पूरी जानकारी दी.

विज्ञापन

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. इन ट्रेनों के चलने से पैसेंजर्स को काफी ज्यादा सहूलियत मिलने वाली है.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन: पटना से 6 और 8 दिसंबर को 20:30 बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

02310 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन: 7 और 9 दिसंबर को 19.00 बजे खुल कर अगले दिन 14:00 बजे पटना पहुंचेगी.

02395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन: पटना से 7 दिसंबर को 20:30 बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

02396 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन: 8 दिसंबर को 19:00 बजे खुल कर अगले दिन 14:00 बजे पटना पहुंचेगी.

05563 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन: दरभंगा से 7 दिसम्बर को 18.15 बजे खुल कर अगले दिन 21.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी

05564 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल ट्रेन: 9 दिसम्बर को 00.05 बजे खुल कर 23.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

यात्रियों की सुविधा को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन अलर्ट

सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति की माने तो, समस्तीपुर रेल डिवीजन हमेशा पैसेंजर्स की सुविधाओं को लेकर अलर्ट रहता है. ऐसे में आनंद विहार टर्मिनल तक दरभंगा और पटना से स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेंगी. इससे लोगों की परेशानियों का समाधान हो सकेगा. इसके साथ ही उनकी यात्रा भी आसान हो सकेगी. रेलवे विभाग की तरफ से यह पहल बेहद खास मानी जा रही है.

इंडिगो क्राइसिस के बीच मिल सकती है राहत

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ानों में जारी संकट चौथे दिन भी जारी है. बिहार से लेकर देश के कई हिस्सों में हजार से अधिक उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका सीधा असर पटना-दिल्ली रूट पर भी देखने को मिल रहा है. यहां अचानक किराया इतनी तेजी से बढ़ गया कि वह लंदन जाने वाले किराए को भी पीछे छोड़ गया. ऐसे में रेलवे की तरफ से यह बेहद खास फैसला माना जा रहा है.

Also Read: Samrat Choudhary: गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को दिया 3 महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले ये 5 टारगेट

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें