Babri Masjid : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद जैसी शैली’ वाली मस्जिद की आधारशिला रख दी है. इससे पहले कबीर ने शनिवार को कहा कि मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद के शिलान्यास कार्यक्रम को रोकने की साज़िशें की जा रही हैं, लेकिन लाखों लोग इन्हें नाकाम कर देंगे. कार्यक्रम को लेकर इलाके में सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
आधारशिला रखने से पहले मीडिया से बात करते हुए कबीर ने कहा कि दोपहर दो बजे बेलडांगा में मस्जिद की आधारशिला रखूंगा और कोई भी ताकत इसे नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि पूरा कार्यक्रम कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार किया जाएगा.
कार्यक्रम को बाधित करने की साजिश: कबीर
आधारशिला रखने से पहले कबीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा के लिए उकसाकर कार्यक्रम को बाधित करने की साजिशें रची जा रही हैं. दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों से आए लाखों लोग ऐसे प्रयासों को नाकाम कर देंगे. यह एक शांतिपूर्ण कार्यक्रम होगा. संविधान के अनुसार हमें उपासना स्थल बनाने का पूरा अधिकार है. 2,000 से अधिक स्वयंसेवक इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बेलडांगा में केवल एक मस्जिद ही नहीं, बल्कि एक अस्पताल, एक शैक्षणिक संस्थान और एक अतिथि गृह भी बनाया जाएगा, जहां आने वाले सभी समुदायों के लोगों के लिए सुविधाएं होंगी.
टीएमसी कर रही है इस मुद्दे का धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण
कबीर ने आरोप लगाया कि टीएमसी इस मुद्दे का धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण कर रही है, जैसा भाजपा करती है. उन्होंने दावा किया कि वे साजिशें रच रहे हैं. कबीर ने पहले दावा किया था कि बेलडांगा में तीन लाख लोग जुटेंगे, जिसके बाद इस जगह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने कार्यक्रम पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कानून-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर डाल दी थी, जिसके बाद नेशनल हाईवे 12 के दोनों ओर आरएएफ, जिला पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें : Babri Masjid : मस्जिद के शिलान्यास में शामिल होंगे सऊदी अरब के मौलवी, बिरयानी के पैकेट तैयार
आरएएफ की टीम भी पहुंची कार्यक्रम स्थल पर
कबीर बार-बार प्रस्तावित मस्जिद को बाबरी मस्जिद के मॉडल पर आधारित मस्जिद बता रहे हैं. उनकी इस घोषणा ने जिले में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. आरएएफ की टीम शुक्रवार को रेजीनगर पहुंचे और तैनाती से पहले उन्हें एक स्थानीय स्कूल में ठहराया गया.

