Babri Masjid : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में 6 दिसंबर को टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ‘बाबरी मस्जिद शैली’ की मस्जिद का शिलान्यास करने वाले हैं. कार्यक्रम स्थल पर शुक्रवार को बड़ी तैयारियां दिखीं और हजारों लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है. सऊदी अरब के मौलवियों के आने की भी संभावना है, इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कबीर (जो पहले कांग्रेस और भाजपा में रह चुके हैं) को टीएमसी ने गुरुवार को निलंबित कर दिया था.
कबीर का रवैया शर्मिंदगी भरा : टीएमसी
सत्तारूढ़ टीएमसी ने कबीर के इस रवैये को संगठन के लिए बार-बार शर्मिंदगी भरा कदम बताया.कबीर राजनीतिक घटनाक्रम और प्रशासनिक दबाव से बेपरवाह दिखे. कबीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शनिवार को मोरादघी के पास 25 बीघा जमीन पर लगभग तीन लाख लोग इकट्ठा होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि कई राज्यों के धार्मिक नेताओं ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है.
TMC के बागी विधायक हुमायूं कबीर की पहल पर बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में चल रही जोर-शोर से तैयारी. पूरे इलाके में सुरक्षा चाक-चौबंद, RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा.#BabriMasjid #WestBengal #Murshidabad #HumayunKabir… pic.twitter.com/8Ir1fEimS7
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) December 6, 2025
सऊदी अरब से दो काजी आएंगे कार्यक्रम में
कबीर ने कहा कि सऊदी अरब से दो काजी सुबह कोलकाता हवाई अड्डे से एक विशेष काफिले में पहुंचेंगे. राज्य के एकमात्र उत्तर-दक्षिण मुख्य राजमार्ग एनएच (राष्ट्रीय राजगमार्ग)-12 के किनारे स्थित विशाल आयोजन स्थल पर तैयारियां उसी जोर-शोर से चल रही थीं जैसी आमतौर पर उच्च-स्तरीय राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए होती हैं. भीड़ के लिए शाही बिरयानी बनाने के लिए मुर्शिदाबाद की सात खानपान एजेंसियों को अनुबंध दिया गया है.
मेहमानों के लिए लगभग 40,000 पैकेट बनाए जा रहे हैं
विधायक के एक करीबी सहयोगी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई बताया कि मेहमानों के लिए लगभग 40,000 पैकेट और स्थानीय निवासियों के लिए 20,000 पैकेट बनाए जा रहे हैं, जिससे सिर्फ भोजन का खर्च 30 लाख रुपये से अधिक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल का बजट लगभग 60-70 लाख रुपये होगा.

