Dhurandhar Worldwide Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर चमक उठी. साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘धुरंधर’ को दर्शकों से पॉजिटि रिस्पांस मिला. मुंबई में तो एग्जिबिटर्स ने फिल्म के शोज बढ़ा दिए क्योंकि वहां पर मूवी की डिमांड और बढ़ गई. फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और उम्मीद है कि वीकेंड पर इसकी कमाई और ज्यादा बढ़ेगी. फिल्म के सामने ‘तेरे इश्क में’ के अलावा और कोई दूसरी फिल्म नहीं जो उसे टक्कर दे.
धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म ‘धुरंधर’ ने देश सहित दुनियाभर में कमाल कर दिया. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 40 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि देश में इसने 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने सैयारा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, जिसने दुनियाभर में 29.40 करोड़ का बिजनेस किया था. हालांकि ये छावा से पीछे रह गई, जिसने वर्ल्डवाइड पहले दिन 47. 40 करोड़ का कलेक्शन किया था.

राकेश बेदी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर क्या कहा
राकेश बेदी फिल्म ‘धुरंधर’ का हिस्सा है. उन्होंने ITV Blink से बात करते हुए बताया कि फिल्म मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी पर बेस्ड नहीं है. उन्होंने कहा, “हर फिल्म की एक मदर फिल्म होती है। शोले की मदर फिल्म सेवन समुराई थी… या फाइव मैन आर्मी. कोई भी फिल्म कहीं न कहीं से तो इंस्पायर होती ही है. हर चीज कहीं न कहीं से इंस्पायर होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह फिल्म उसी पर बनी है. मैं मोहित शर्मा को उनके काम के लिए सलाम करता हूं, लेकिन निश्चित रूप से… यह वहां से इंस्पायर हो सकती है, लेकिन यह उस पर आधारित नहीं है. लेकिन मैं इस बारे में बोलने वाला कौन हूं – मेरी कोई अथॉरिटी नहीं है. लेकिन मुझे इतना पता है- हर कहानी कहीं न कहीं से इंस्पायर होती है. एक अच्छी कहावत है कि ‘सूरज के नीचे कुछ भी नया नहीं है.’ कुछ भी पूरी तरह से नया नहीं है.”
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पास या फेल? चौंकाने वाला है कलेक्शन

