Dhurandhar Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘धुरंधर’ में कई बड़े सितारे हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म में सारा अर्जुन उनके ओपिजट दिखी है. फिल्म का हिस्सा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल हैं. माधवन भारतीय खुफिया अधिकारी अजय सान्याल के रोल में दिखे हैं. इसके अलावा संजय ने एसपी चौधरी असलम, अक्षय खन्ना – रहमान डकैत और अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल (आईएसआई) का किरदान निभा रहे. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन आ गया है.
दूसरे दिन कितनी हुई ‘धुरंधर’ की कमाई?
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर‘ साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी बन गई. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 1.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये आंकड़े सुबह 10 बजे का है, जो शाम तक अपडेट होंगे. नेट कलेक्शन मूवी ने 28.09 करोड़ रुपये का किया है. फिलहाल फाइनल नंबर्स के लिए दर्शकों को शाम तक का इंतजार करना चाहिए.
इस खास शख्स ने रणवीर सिंह को दी शुभकामनाएं
वाईआरएफ की कास्टिंग हेड शानू शर्मा ने ही रणवीर सिंह को फिल्म बैंड बाजा बारात में लॉन्च किया था. उन्होंने ‘धुरंधर’ के रिलीज होने पर लिखा, “5 दिसंबर- धुरंधर लेट्स गो! स्टारडस्ट की एक चमक, अच्छी किस्मत का एक धमाका, थोड़ी हिम्मत और एक अटूट चिंगारी!!! तुम्हारा दिल हमेशा तुम्हारे रास्ते में गाइडिंग लाइट रहा है. और हम जानते हैं कि यह तुम्हें कहां ले गया है! तुम हम सभी को बहुत गर्व महसूस कराते हो! अपनी कला और स्किल दिखाओ और सबको इसे महसूस करने दो! मेरे एवरग्रीन वॉरियर, खूब चमको! तुम यह कर सकते हो! @ranveersingh मैं तुमसे हमेशा और भी ज्यादा प्यार करती हूं! जाओ मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक द्वारा बुनी गई इस शानदार कास्ट को देखो! @adityadharfilms ऑल द बेस्ट कैप्टन! #धुरंधर.”

