ePaper

Indigo Crisis: इंडिगो संकट में बिहार बेहाल, 56 फ्लाइटें रद्द, कुवैत-रियाद जाने वाले यात्रियों ने किया हंगामा

6 Dec, 2025 1:32 pm
विज्ञापन
indigo airlines passenger| 56 flights cancelled from Bihar

एयरपोर्ट पर फंसे यात्री

Indigo Crisis: इंडिगो संकट ने हवाई यात्रा को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. पटना से लेकर दिल्ली-मुंबई तक सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं और हजारों यात्री घंटों एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. क्रू की कमी और ऑपरेशनल गड़बड़ी के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, वहीं बढ़े हुए किरायों ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

विज्ञापन

Indigo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों संकट से गुजर रही है. क्रू की कमी और ऑपरेशन मैनेजमेंट में गड़बड़ी के कारण कंपनी की उड़ानें लगातार प्रभावित हो रही हैं. शनिवार को भी कई फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और देशभर के एयरपोर्ट्स पर हंगामे की स्थिति बन गई. अकेले पटना में पिछले तीन दिनों में इंडिगो की 56 जोड़ी उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे करीब 3 हजार यात्रियों को एयरपोर्ट से खाली हाथ लौटना पड़ा है.

12 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्री

पटना, गयाजी और दरभंगा एयरपोर्ट पर हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हुए हैं. यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट की स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी जा रही. कई लोग 10 से 12 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे. कुछ यात्रियों ने बताया कि वे रातभर सीढ़ियों और कुर्सियों पर बैठकर गुजारे हुए घंटों का हिसाब भी भूल चुके हैं. कुवैत जाने वाले यात्रियों ने कहा कि मुंबई के जरिए उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट थी, लेकिन पटना से मुंबई के लिए उड़ान न मिलने पर उनकी पूरी यात्रा खतरे में पड़ गई है.

पटना से मुंबई का किराया पहुंचा 90 हजार के पार

इंडिगो संकट के बीच अन्य एयरलाइनों ने किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है. पटना-दिल्ली का किराया जहां 40 हजार के पार चला गया है, वहीं पटना-मुंबई का किराया 90 हजार रुपये तक पहुंच गया है. जो आम दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा है. यह संकट ऐसे समय में सामने आया है जब शादी, क्रिसमस और न्यू ईयर का पीक सीजन चल रहा है. कई यात्री इंडिगो पर मनमाने रवैये, लापरवाही और बाजार में एकाधिकार का फायदा उठाने जैसे आरोप भी लगा रहे हैं.

रेलवे ने चलाई 8 स्पेशल ट्रेनें

बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कदम उठाया है. 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं और 37 नियमित ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए गए हैं. इसके बावजूद हवाई यात्रियों की नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है. फिलहाल, इंडिगो को अपने ऑपरेशन को जल्द दुरुस्त करना होगा, क्योंकि हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

Also Read: Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप यादव के प्राइवेट आवास पर 3.56 लाख का बिजली बकाया, लालू के बेटे ने 3 साल से नहीं भरा बिल

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें