10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरफराज पर बोले CM नीतीश, ऐसा आचरण बरदाश्त नहीं

पटना : राजधानी एक्‍सप्रेस में महिला और उसके पति के साथ दुर्व्‍यवहार करने के आरोप में फंसे जदयू विधायक सरफराज आलम पर नीतीश कुमार ने चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा ह‍ै कि मुझे लग रहा है कुछ गड़बड़ जरूर है. नीतीश ने कहा कि दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. नीतीश ने कहा कि इस प्रकार […]

पटना : राजधानी एक्‍सप्रेस में महिला और उसके पति के साथ दुर्व्‍यवहार करने के आरोप में फंसे जदयू विधायक सरफराज आलम पर नीतीश कुमार ने चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा ह‍ै कि मुझे लग रहा है कुछ गड़बड़ जरूर है. नीतीश ने कहा कि दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. नीतीश ने कहा कि इस प्रकार के आचरण को बरदाश्त नहीं किया जा सकता. वहीं नेताजी से जुड़े फाइलों को सार्वजनिक किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने कहा कि वे इसके पक्षधर है कि महान नेताओं की गोपनीय जानकारियां सार्वजनिक हो. सरफराज के साथ-साथ बीमा भारती पर भी नीतीश नाराज चल रहे हैं.

पिछले कुछ दिनों से बिहार में क्राइम की घटनाओं से नीतीश की घेराबंदी हो रही है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के साथ गंठबंधन की सरकार बनाने के बाद से ही नीतीशविपक्ष के निशाने पर हैं. गौरतलब है कि जदयू विधायक सरफराज आलम पर गुवाहाटी से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा करने, यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे एक दंपती के साथ दुर्व्यवहार व छेड़खानी के आरोप लगे हैं.

पहली बार में सरफराज ने इन आरोपों से इनकार करते हुए सफाई दी कि मैं उस दिन ट्रेन में सफर नहीं कर रहा था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से उनका यह झूठ पकड़ा गया. जीआरपी ने जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरफराज को नोटिस जारी कर हर हाल में 23 जनवरी की शाम पांच बजे तक रेल थाना पटना में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा है. बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने बताया कि अगर विधायक जीआरपी की नोटिस पर हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विधायक के खिलाफ कई जमानती धाराओं के साथ-साथ गैर जमानती धाराएं भी लगायी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel