List of people who will attend Nitish Kumar's oath-taking ceremony at Gandhi Maidan in Patna on Nov 20. pic.twitter.com/hEJ8O6jHuC
— ANI (@ANI) November 18, 2015
Advertisement
जानिये कौन-कौन नेता होंगे नीतीश के शपथग्रहण में शामिल
पटना : नीतीश कुमार 20 तारीख को तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. शपथग्रहण में कई नेता शामिल होंगे. इस समारोह में लगभग 34 नेताओं की लिस्ट जारी की गयी है. हालांकि इसके नीचे यह भी लिखा है कि इनके अलावा भी कई गणमान्य लोग भी इस समारोह में […]
पटना : नीतीश कुमार 20 तारीख को तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. शपथग्रहण में कई नेता शामिल होंगे. इस समारोह में लगभग 34 नेताओं की लिस्ट जारी की गयी है. हालांकि इसके नीचे यह भी लिखा है कि इनके अलावा भी कई गणमान्य लोग भी इस समारोह में शामिल होंगे. हालांकि इस लिस्ट में भाजपा के किसी बड़े नेता का नाम नहीं है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे ऊपर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम है.
इसके बाद ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एच डी देवगौड़ा सरीखे नेताओं को शामिल किया गया है. सूची देखकर यह साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार विरोधियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. इस लिस्ट में भाजपा शासित राज्यों से किसी बड़े नेता का नाम शामिल नहीं किया गया है. बिहार के पड़ोंसी राज्य झारखंड से भी बाबुलाल मरांडी और हेमेंत सोरने का न्यौता दिया गया है. छत्तीसगढ़ से अजीत जोगी को निमंत्रण दिया गया है. नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब विपक्ष को एक करने में जुटे हैं.
लालू यादव ने भी जीत के बाद संकेत दिये कि वह मौजूदा सरकार के खिलाफ एक विशाल आंदोलन खड़ा करेंगे. हालांकि नीतीश कुमार ने फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया लेकिन प्रधानमंत्री इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. केंद्र की तरफ से कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे पार्टी की ओर से इस समारोह में वेंकैया नायडू व राजीव प्रताप रुडी शामिल होंगे.
चार दिन का छठ समारोह आज सुबह संपन्न हो जाने के बाद नीतीश कुमार ने आज कई प्रतिष्ठित नेताओं को खुद फोन किया और उन्हें नयी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. बिहार जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री को आमंत्रित करना एक राजनीतिक शिष्टाचार है और इसमें शामिल होने के लिए आना अथवा न आना उनपर निर्भर है.
इस आमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष संजय मयूख ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने ‘पूर्व निर्धारित कार्यक्रम’ के कारण संभवत: इसमें शिरकत नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय राज्य मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: राजीव प्रताप रुढी केंद्र सरकार की ओर से इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. गत आठ नवंबर को जब चुनाव नतीजे आये थे उसी दिन मोदी ने कुमार को बिहार में महागठबंधन की जीत पर बधाई दी थी.मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कुमार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement