संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए पीजी (सेल्फ फाइनेंस) पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है. एमबीए, एमसीए, एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी), एमएससी (इन्वायरमेंट साइंस), एमए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन), एमए (पीएमआइआर व एलएसडब्ल्यू), एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स), पीजीडीसीआर, एमएलआइएस व बीएलआइएस पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 से 18 दिसंबर तक होगा. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन निर्धारित तिथि में नहीं हो पाता है, उनका नामांकन स्वतः रद्द कर दिया जायेगा. ऐसे छात्र जो पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से स्नातक पास हैं या स्नातक की अंतिम परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें सामान्यतः रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि, जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर या पीपीयू नामांकन संख्या अंकित नहीं है या उसमें त्रुटि है, वे अपने पूर्व के रजिस्ट्रेशन स्लिप के साथ संबंधित महाविद्यालय में जाकर सुधार अवश्य कराएं, अन्यथा वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे. विश्वविद्यालय ने माइग्रेशन से जुड़े छात्रों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. दूसरे विश्वविद्यालय से स्नातक पास कर नामांकन लेने वाले छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपलोड करने के साथ-साथ माइग्रेशन फीस का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना अनिवार्य होगा. इसके बाद छात्र अपने महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन स्लिप जमा करेंगे, जहां से उनका रजिस्ट्रेशन सत्यापन किया जायेगा. वहीं, पूर्व में माइग्रेशन लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकित छात्र यदि स्नातकोत्तर में नामांकन ले रहे हैं तो उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा और पुराने रजिस्ट्रेशन स्लिप के आधार पर सत्यापन कराया जायेगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क 461 रुपये निर्धारित किया गया है, जो बिना विलंब शुल्क के देय होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी देकर समय पर सत्यापन कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

