पटना.
आइजीआइएमएस के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने एक ही मरीज की जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने जान बचायी है. मरीज के मुंह व किडनी में कैंसर था. संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि नवादा के 56 वर्षीय मरीज मुंह के कैंसर से पीड़ित था, जिनका इलाज आइजीआइएमएस में तीन महीनों से हो रहा था. इससे पहले दूसरी जगह सही इलाज न मिलने से मुंह का कैंसर उच्च अवस्था में पहुंच गया था. अंत में परिजन आइजीआइएमएस आये, जहां सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ शशि सिंह पवार की ओपीडी में संपर्क किया, जहां उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क इलाज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

