Indigo Crisis: इंडिगो के बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने से देश की राजधानी दिल्ली के व्यापार और पर्यटन क्षेत्र पर गहरा असर पड़ा है. उद्योग एवं व्यापार मंडल चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अनुसार, पिछले दस दिनों में शहर की आर्थिक गतिविधियों को लगभग 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन लगातार परिचालन संकट से जूझ रही है. एक दिसंबर से अब तक 4,000 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जिससे न सिर्फ यात्रियों की परेशानी बढ़ी है, बल्कि दिल्ली के प्रमुख कारोबारी इलाकों में फुटफॉल में भारी गिरावट देखने को मिली है.
दिल्ली के बाजारों में 25% तक गिरा फुटफॉल
सीटीआई का कहना है कि इंडिगो संकट का सीधा असर दिल्ली के बड़े बाजारों पर दिखाई दे रहा है. संगठन के अनुमान के मुताबिक, उड़ानें रद्द होने की वजह से शहर में आने वाले व्यापारियों और ग्राहकों की संख्या में 25% तक की गिरावट दर्ज की गई है. सामान्य दिनों में जहां बाजारों में रौनक बनी रहती है. वहीं, इन दिनों कई व्यापारिक जोन में गतिविधियां सुस्त पड़ गई हैं. इससे न केवल खुदरा व्यापार प्रभावित हुआ है, बल्कि थोक व्यापारियों की बिक्री पर भी बड़ा असर देखने को मिला है.
हवाई यात्रा प्रभावित
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि हर दिन लगभग 1.5 लाख लोग दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करते हैं, जिनमें से करीब 50 हजार व्यापारी और व्यवसायिक उद्देश्य से यात्रा करने वाले लोग होते हैं. बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से व्यापारियों के लिए दिल्ली तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. लगातार मिल रही रद्दीकरण संबंधी खबरों से कई बिजनेस ट्रिप या तो स्थगित कर दिए गए हैं या रद्द कर दिए गए हैं, जिसका सीधा प्रभाव व्यावसायिक बैठकों, डील्स और प्रदर्शनी आयोजनों पर पड़ा है.
हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को भी भारी चोट
उड़ानें रद्द होने का असर सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है. होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट और बैंक्वेट बुकिंग में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. सीटीआई के अनुसार, हजारों बुकिंग रद्द हो चुकी हैं और पर्यटन से जुड़े कई कारोबारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. क्रिसमस और नए साल से पहले का यह समय आमतौर पर पर्यटन उद्योग के लिए सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है, लेकिन इंडिगो संकट के चलते इस सीजन की शुरुआत ही कमजोर हो चुकी है.
टूरिज्म सेक्टर पर डबल इम्पैक्ट
पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि दिल्ली में पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान इंडिगो की परेशानी सामने आने का असर बेहद गंभीर है. मनोज ट्रैवल्स के निदेशक मनोज खंडेलवाल के अनुसार, लोगों ने क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के लिए बुकिंग पहले से कराई थी, लेकिन उड़ान रद्द होने के डर से अब इन अग्रिम बुकिंग्स पर भी असर दिख रहा है. कई यात्री यात्रा योजनाओं को बदलने या स्थगित करने पर मजबूर हो गए हैं, जिसके कारण न सिर्फ टूर ऑपरेटर बल्कि होटल और कैब सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें: अब 1 करोड़ 2 दो करोड़ नहीं, सीधे 10 करोड़ की मोटी कमाई! एसआईपी को स्टेप-अप एसआईपी से कड़ी टक्कर
संकट से उबरने की चुनौती
इंडिगो के लिए पिछला हफ्ता बेहद कठिन रहा है और इससे यात्रियों, व्यवसायियों और पर्यटकों, तीनों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लगातार देरी, रद्दीकरण और संचालन संबंधी चुनौतियों के बीच एयरलाइन के लिए भरोसा बनाए रखना बड़ी चुनौती बन गया है. उद्योग जगत का मानना है कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो आने वाले हफ्तों में दिल्ली के व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को और भी बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है.
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Sona Chandi Bhaw: चांदी ने सबको कर दिया हैरान! एक ही दिन में लगा दिया 11,500 रुपये छलांग, सोना भी तेज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

