Aaj Ka Sona Chandi Bhaw: चांदी ने सबको कर दिया हैरान! एक ही दिन में लगा दिया 11,500 रुपये छलांग, सोना भी तेज

चांदी की कीमत में जोरदार उछाल
Aaj Ka Sona Chandi Bhav: वैश्विक संकेतों और घरेलू मांग में मजबूती के बीच चांदी 11,500 रुपये उछलकर 1,92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई, जबकि सोना भी 800 रुपये चढ़कर 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 61.60 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची. फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से सोने को अतिरिक्त समर्थन मिला.
Aaj Ka Sona Chandi Bhaw: वैश्विक संकेतों में मजबूती और घरेलू बाजारों में बढ़ती मांग के चलते बुधवार का दिन कीमती धातुओं के लिए बेहद खास साबित हुआ. खासकर चांदी की कीमतों में जो तेजी दर्ज हुई, उसने पूरे सर्राफा बाजार को हैरान कर दिया. चांदी 11,500 रुपये की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 1,92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई. पिछले दो महीनों में यह चांदी की कीमत में एक दिन में दर्ज की गई सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है. मंगलवार को चांदी 1,80,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, यानी महज 24 घंटों के अंदर इसकी कीमत में 1 लाख रुपये के स्तर की ओर तेज उछाल दिखाई दिया.
2024 के मुकाबले दोगुनी से भी अधिक चांदी की कीमत
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आंकड़ों के अनुसार, इस साल चांदी की कीमतों में शुरू से अब तक कुल 1,02,300 रुपये यानी करीब 114 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है. 31 दिसंबर 2024 को इसका मूल्य केवल 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम था. यह उछाल घरेलू मांग, अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और निवेशकों की भारी दिलचस्पी से प्रेरित है. इससे पहले 10 अक्टूबर को चांदी की कीमत में एक दिन में 8,500 रुपये की उछाल दर्ज की गई थी, जब यह 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची थी. उस रिकॉर्ड को भी बुधवार की तेजी ने पीछे छोड़ दिया.
सोने की कीमत में भी मजबूती का रुख
चांदी की तरह सोने ने भी बुधवार को मजबूती का रुख दिखाया. 99.9% शुद्धता वाला सोना 800 रुपये की बढ़त के साथ 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 1,31,600 रुपये पर बंद हुआ था. सोने की इस बढ़त के पीछे डॉलर का कमजोर रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने अहम भूमिका निभाई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि बाजार की सतर्कता और भूराजनीतिक तनाव भी सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में और मजबूत कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मिश्रित रुझान
वैश्विक बाजार में सोने का प्रदर्शन घरेलू बाजार से कुछ अलग रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 0.16% गिरकर 4,201.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. विशेषज्ञों के अनुसार, फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे से पहले निवेशक थोड़े सावधान हैं. प्रवीण सिंह, शोध विश्लेषक (मिराए एसेट शेयरखान), बताते हैं कि सोना 4,200 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर है, क्योंकि बाजार अमेरिकी केंद्रीय बैंक से 0.25% ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Meesho IPO Listing: शेयर बाजारों में मीशो की धमाकेदार शुरुआत, 53% प्रीमियम के साथ मजबूत लिस्टिंग
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का नया रिकॉर्ड
वैश्विक बाजार में भी चांदी ने तेजी की नई कहानी लिखी है. हाजिर चांदी 1.53% चढ़कर 61.60 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. मंगलवार को भी यह 2.66 डॉलर यानी 4.58% बढ़कर 60.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची थी. सोमवार के 58.161 डॉलर प्रति औंस के बंद भाव के मुकाबले दो कारोबारी सत्रों में कुल 5.91% की वृद्धि चांदी में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में तेज मांग और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने चांदी को इस समय सबसे अधिक रफ्तार वाली धातु बना दिया है.
इसे भी पढ़ें: अब 1 करोड़ 2 दो करोड़ नहीं, सीधे 10 करोड़ की मोटी कमाई! एसआईपी को स्टेप-अप एसआईपी से कड़ी टक्कर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




