Meesho IPO Listing: सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने शेयर बाजार में एक प्रभावशाली एंट्री दर्ज की है. बुधवार को इसका आईपीओ 111 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 53% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इस मजबूत लिस्टिंग ने निवेशकों के उत्साह को बढ़ाया और कंपनी का बाजार मूल्यांकन लगभग 77,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह लिस्टिंग भारतीय टेक और ई-कॉमर्स सेक्टर में हाल के वर्षों की सबसे धमाकेदार शुरुआतों में से एक मानी जा रही है.
एनएसई पर मीशो के शेयरों का शानदार प्रदर्शन
राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मीशो का शेयर 162.50 रुपये पर खुला, जो इश्यू प्राइस से 46.40% अधिक था. ट्रेडिंग के शुरुआती घंटों में ही निवेशकों की भारी खरीदारी के कारण इसमें तेज तेजी देखने को मिली. दिन के दौरान यह 59.90% उछलकर 177.49 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह 170.45 रुपये पर बंद हुआ, जो लिस्टिंग प्राइस से 53.56% की जोरदार बढ़त है.
बीएसई पर लिस्टिंग के दौरान भी मजबूत रुख
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर भी मीशो के शेयरों ने मजबूत शुरुआत की. यहां शेयर 161.20 रुपये के भाव पर खुला, जिसमें 45.22% का उछाल देखा गया. पूरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और शेयर 59.95% चढ़कर 177.55 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया. सत्र के अंत में बीएसई पर यह शेयर 170.20 रुपये पर बंद हुआ, जो 53.33% की बढ़त है. दोनों एक्सचेंजों पर मजबूत प्रदर्शन यह साबित करता है कि निवेशकों ने मीशो के बिजनेस मॉडल और विकास क्षमता पर गहरी आस्था दिखाई है.
कंपनी का बाजार मूल्यांकन और निवेशकों का भरोसा
कारोबार के आखिर में कंपनी का मार्केट कैप एनएसई पर 76,926.32 करोड़ रुपये और बीएसई पर 76,813.49 करोड़ रुपये रहा. यह मूल्यांकन मीशो को भारत की प्रमुख टेक कंपनियों की श्रेणी में शामिल करता है. इतनी बड़ी वैल्यूएशन लिस्टिंग के पहले दिन ही हासिल करना कंपनी की ब्रांड पोजिशनिंग और निवेशकों के भरोसे का मजबूत संकेत है.
आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
मीशो के 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली. बोली के अंतिम दिन इसे 79.02 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जो हाल के समय में किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी के आईपीओ के लिए एक रिकॉर्ड के करीब है. आईपीओ प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसमें 4,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 1,171 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 10.55 करोड़ शेयर बाजार में उतारे गए.
इसे भी पढ़ें: Amazon Investment: भारत में 35 अरब डॉलर का निवेश करेगी अमेजन, कारोबार को करेगी विस्तार
ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत
मीशो की सफल लिस्टिंग भारतीय ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक संकेत है. निवेशकों का भरोसा इस बात को दर्शाता है कि डिजिटल-फर्स्ट कंपनियां अपने इनोवेशन, लागत-प्रभावी मॉडल और व्यापक उपभोक्ता आधार के चलते पूंजी बाजार में मजबूत स्थान बना रही हैं. मीशो की यह उपलब्धि इस सेक्टर में आने वाले अन्य आईपीओ के लिए भी सकारात्मक माहौल तैयार कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: यूपीआई पेमेंट नहीं रोक सकता कोई एक बैंक, डिजिटल फ्रॉड पर एसबीआई एमडी का बड़ा बयान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

