Table of Contents
Imran Khan Latest News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान अदियाला जेल, रावलपिंडी में कैद हैं. 9 दिसंबर को उनकी बहनों को कोर्ट के आदेश के बावजूद उनसे मिलने नहीं दिया गया. जब वे धरना पर बैठ गईं, तो उनपर पानी के फौव्वारे छोड़े गए. उनकी बहनों के साथ ही उनके समर्थकों में भी दहशत है कि क्या इमरान खान स्वस्थ हैं? इसकी वजह यह है कि वहां के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर लोकतंत्र की हत्या करने की पूरी साजिश कर चुके हैं और जो भी उनके रास्ते में आएगा, उन्हें हटा दिया जाएगा.
इमरान खान पर हाई ट्रेजन लगाने की तैयारी शुरू, जानिए क्या है ये?
पाकिस्तान के राजनीतिक हालात अभी बहुत बिगड़े हुए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जो जेल में हैं, उनपर हाई ट्रेजन लगाने की तैयारी हो रही है और साथ ही PTI के कई नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. हाई ट्रेजन एक ऐसा अपराध है, जो देशद्रोह के केस से भी गंभीर माना जाता है. इसमें राज्य के खिलाफ सबसे गंभीर अपराध) के तहत मामला चलाया जाता है. पाकिस्तानी कानून के अनुसार हाई ट्रेजन पनिशमेंट एक्ट 1973 के अनुसार मौत या फिर आजीवन कारावास की सजा सुाई जाती है. इसे बहुत ही गंभीर अपराध माना जाता है, जिसे देश के साथ गद्दारी से जोड़कर देखा जाता है. इस अपराध के तहत संविधान को निलंबित करना, देश की सुरक्षा को खतरे में डालना जैसे अपराध शामिल हैं
क्या पाकिस्तान में इस तरह की घटना पहली बार हो रही है?

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ दुर्व्यवहार और उन्हें फांसी पर चढ़वाने तक का इतिहास रहा है. लोकतांत्रिक ढंग से चुना हुआ कोई भी प्रधानमंत्री जब सेना के खिलाफ हो जाता है, तो वहां इसी तरह की स्थिति उत्पन्न होती है. पाकिस्तान, कहने के लिए तो एक लोकतांत्रिक देश है और वहां स्वतंत्र न्यायपालिका है, लेकिन सच्चाई यह है कि पाकिस्तान में सेना सर्वोपरि है.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्या पाकिस्तान में सेना के हस्तक्षेप की वजह से कई प्रधानमंत्रियों का तख्तापलट हो चुका है ?
पाकिस्तान में सेना के हस्तक्षेप की वजह से कई प्रधानमंत्रियों का तख्तापलट हो चुका है और उन्हें जेल में भी रहना पड़ा है. इनमें जुल्फिकार अली भुट्टो, बेनजरी भुट्टो, नवाज शरीफ और शाहिद खाकान अब्बासी जैसे प्रधानमंत्रियों को तख्तापलट की वजह से जेल जाना पड़ा.जुल्फिकार अली भुट्टो को तो रावलपिंडी जेल में ही रखा गया था और बाद में उन्हें फांसी दे दी गई. जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी और पाकिस्तान में दो बार प्रधानमंत्री रही बेनजरी भुट्टो के साथ ऐसा ही हुआ था. उनपर केस चलाए गए, निर्वासन हुआ और अंतत: एक कार्यक्र में रावलपिंडी में उनकी हत्या कर दी गई. हुसैन सुहरावर्दी जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे उनकी भी गिरफ्तारी सेना के आदेश पर हुई थी.
ये भी पढ़ें : Imran Khan : कहां हैं इमरान खान, आखिर क्यों उड़ रही मौत की अफवाह? कोर्ट के आदेश की भी उड़ रही धज्जियां

