पटना. कदमकुआं के राजकीय तिब्बी कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ शाहिना फिरदौस को बदमाशों ने कार से धुआं निकलने का झांसा देकर हैंडबैग उड़ा दिया. बैग में मोबाइल, 15 हजार नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य सामान थे. यह घटना करबिगहिया के पास हुई. डॉक्टर ने जक्कनपुर थाने में केस दर्ज करा दिया है. डॉ शाहिना फिरदौस फुलवारीशरीफ की रहने वाली हैं. वह कार से हॉस्पिटल जा रही थी. करबिगहिया स्टेशन से आगे ब्रिज के पास पहुंचीं, तो दो व्यक्ति कार के पास आये और बताया कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है. चालक और खुद देखने नीचे उतरे, तभी दोनों बदमाशों ने उनका हैंडबैग गायब कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

