10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana : मंईयां सम्मान योजना की राशि आएगी जल्द, एक साथ पांच हजार रुपये मिलेंगे

Maiya Samman Yojana: क्रिसमस से पहले मंईयां योजना की राशि लाभुकों को सरकार की ओर से दी जाएगी. लाभुकों को एक साथ पांच हजार रुपये मिलेंगे.

Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को क्रिसमस से पहले नवंबर और दिसंबर माह की राशि देने की तैयारी है. लाभुकों को एक साथ पांच हजार रुपये मिलेंगे. राशि ट्रांसफर करने को लेकर जिला स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. राज्य में लगभग 51 लाख महिलाओं को प्रति माह योजना की राशि मिल रही है. ज्ञात हो कि सितंबर की राशि दुर्गा पूजा से पहले और अक्तूबर की राशि दीपावली और छठ से पहले दी गयी थी.

मंईयां सम्मान योजना के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? जानें

  1. महिला को झारखंड की मूल निवासी होना जरूरी.
  2. महिला की उम्र 18-50 वर्ष होनी चाहिए.
  3. महिला का नाम राशन कार्ड में दर्ज होना चाहिए.
  4. महिला या परिवार के कोई अन्य सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
  5. महिला किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ न उठा रही हो.
  6. महिला का परिवार इनकम टैक्स नहीं देता हो.

पैसे रुके हैं, तो तुरंत करें ये काम

अगर आप मइयां सम्मान योजना के सभी जरूरी मापदंडों पर खरी उतरती हैं, तो आप इस योजना का लाभ पाने के योग्य हैं. लेकिन कई बार योग्य होने के बाद भी पैसे खाते में नहीं आते. ऐसे में सबसे पहले बैंक जाकर यह सुनिश्चित करें कि आपका खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, क्योंकि यही सबसे आम समस्या होती है. इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन (ई-केवाईसी) न होने पर भी भुगतान रुक सकता है. अगर ये दोनों बातें सही हैं, तो फिर किसी तकनीकी कारण से राशि आने में देरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : मंईयां योजना का लाभुक बनने के लिए नहीं करना होगा दौड़-भाग, बस इन दस्तावेजों को लेकर तुरंत पहुंचे कैंप

लाभुक महिलाओं का सत्यापन किया गया था

कुछ महीने पहले मइयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की लाभुक महिलाओं का सत्यापन किया गया था. इस दौरान हजारों महिलाओं के नाम हटाए गए, क्योंकि वे योजना के निर्धारित नियमों के अनुसार योग्य नहीं थीं. योजना का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी मापदंड तय किए गए हैं, और केवल वही महिलाएं लाभ के लिए पात्र मानी जाती हैं, जो इन सभी शर्तों को पूरा करती हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel