पटना:
भागलपुर एक्सप्रेस में यात्री मिथुन शिबु गुप्ता के गले से बदमाश ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. यह घटना राजेंद्र नगर जंक्शन पर हुई. उन्होंने राजेंद्र नगर टर्मिनल जीआरपी में केस दर्ज कराया. वह जमुई के अगहरा के रहने वाले हैं. मिथुन पत्नी के साथ किऊल स्टेशन से एलटीटी जंक्शन तक का सफर कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन राजेंद्र नगर जंक्शन पहुंचने लगी, तो वह वॉशरूम गये. उस समय ट्रेन धीरे-धीरे चल रही थी. वह वॉशरूम से वापस अपनी सीट पर जाने लगे. इतने में ही एक युवक पहुंचा और पीछे से उनके गले से सोने की चेन खींचते हुए प्लेटफॉर्म पर कूद कर भाग गया. सोने की चेन करीब 11 ग्राम की थी और फिलहाल इसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. रेल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.महानंदा एक्सप्रेस से चोरों ने गायब कर दिया मोबाइल फोन
पटना . सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री मीनाक्षी साव के पर्स से बदमाशों ने मोबाइल फोन, पांच हजार नकद व इयररिंग गायब कर दी. इयररिंग करीब 78 ग्राम की थी, जिसकी बाजार में कीमत करीब आठ लाख रुपये है. यह घटना मोकामा व पटना जंक्शन के बीच में हुई. इस संबंध में उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कराया है. मीनाक्षी डलगांव से दिल्ली जा रही थी. वह न्यू दिल्ली की रहने वाली हैं. मोबाइल फोन कर लिया चोरी : भागलपुर से जबलपुर की यात्रा कर रहे सुभाष कुमार का मोबाइल फोन बदमाशों ने भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस में चोरी कर लिया. सुभाष कुमार भागलपुर के रहने वाले हैं. इसी प्रकार विशाखापत्तनम के विजया कुमार गिरि का मोबाइल फोन बदमाशों ने शर्ट के पॉकेट से गायब कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

