21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण में 19 सितंबर को राहुल गांधी की सभा, लालू को भी न्योता

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिम चंपारण के रामनगर में 19 सितंबर को संभावित रैली के दिन पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे़ एयरपोर्ट से सीधे रैली स्थल पर जायेंगे़ बिहार में राहुल गांधी की यह पहली चुनावी सभा होगी़ जानकारी के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा व स्थल का […]

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिम चंपारण के रामनगर में 19 सितंबर को संभावित रैली के दिन पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे़ एयरपोर्ट से सीधे रैली स्थल पर जायेंगे़ बिहार में राहुल गांधी की यह पहली चुनावी सभा होगी़ जानकारी के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा व स्थल का मुआयना करने के लिए एसपीजी की टीम 16 सितंबर को दोपहर तक या 17 सितंबर की सुबह को बिहार पहुंचेगी़.

एसपीजी टीम द्वारा मॉक ड्रील होगा़. इसके बाद रैली के दिन राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच कर रैली स्थल के लिए रवाना हो जायेंगे़ रैली सुबह 11 बजे से है़ राहुल गांधी का संबोधन दो से तीन बजे होना है़ पार्टी की ओर से रैली को सफल बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है़ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने जिलाध्यक्षों को चुनावी सभा को सफल बनाने का जिम्मा सौंपा है़ जिला स्तर पर कमेटी गठित कर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है़

लालू व्यस्त, तो तेजस्वी लेंगे भाग

पश्चिम चंपारण के रामनगर शुगर मिल के कैंपस में राहुल गांधी की सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रहने की संभावना है़ रैली में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद आमंत्रित किये गये है़ं रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सहमति दे दी है़ पार्टी सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार रैली में मंच शेयर करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी आमंत्रित किये गये है़ं जानकारों का कहना है कि रैली के दिन लालू प्रसाद किसी कार्यक्रम में व्यस्त नहीं रहे, तो जरूर मंच शेयर करेंगे़ अन्यथा उनके बेटे तेजस्वी रैली में भाग लेंगे़ ऐसे लालू के साथ मंच शेयर करने से राहुल कतराते रहे है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जदयू व राजद के साथ महागंठबंधन में शामिल है़ महागंठबंधन की ओर से 30 अगस्त को स्वाभिमान रैली में कांग्रेस ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था़ इस वजह से कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि राहुल की रैली को सफल बनाने में महागंठबंधन के लोग शामिल होंगे़
न्योता देने के साथ सीट पर चर्चा

पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पश्चिम चंपारण के रामनगर में 19 सितंबर को संभावित रैली शामिल होने के लिए राजद लालू प्रसाद को न्योता देने दस सर्कुलर आवास पर पहुंचे़ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिल कर उन्होंने रैली में आने के लिए आमंत्रित किया़ प्रदेश अध्यक्ष के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी के़एल़शर्मा व पूर्व विधायक डाॅ हरखु झा शामिल थे़ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने व्यस्त नहीं होने की स्थिति में रैली में शामिल होने की संभावना व्यक्त की़ राजद अध्यक्ष ने कहा कि रैली में शामिल नहीं होने पर उनके बेटे तेजस्वी रैली में जायेंगे़ राजद अध्यक्ष के साथ सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा हुई़ जानकारों के अनुसार कांग्रेस ने अपनी तरफ से 72 सीट का ब्योरा महागंठबंधन के पास रखा है़ कांग्रेस ने चयनित सीट में 40 सीट देने का आग्रह किया है़ राजद अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के संभावित रैली में लालू प्रसाद के शामिल होने के लिए उन्हें न्योता देने के लिए आये थे़ लालू प्रसाद न्योता स्वीकार कर लिये ह़ै़ं उन्होंने कहा कि सीट चयन को लेकर बातचीत हुई है़ एक से दो दिन में उस पर निर्णय हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें