ePaper

Begusarai: जदयू नेता की हत्या के बाद सुबह-सुबह कपड़ा व्यवसायी को गोलियों से भूना

11 Dec, 2025 12:46 pm
विज्ञापन
Begusarai Crime

Begusarai Double Murder: बेगूसराय में बैक टू बैक दो दिनों दो हत्याएं हो गई हैं. कल जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो आज कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

विज्ञापन

Begusarai Murder News: बेगूसराय में जहां कल छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर वार्ड नंबर-10 में जदयू नेता निलेश कुमार की हत्या कर दी गई तो वही आज सुबह-सुबह वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पकठौल रोड पर कपड़ा व्यवसायी की हत्या कर दी है. जिले में लगातार हुई दो हत्याओं के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. 

गुरुवार को कपड़ा व्यवसायी की हुई हत्या 

बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पकठौल रोड पर गुरूवार की सुवह लगभग आठ बजे बहरबन्नी बाबा स्थान के नजदीक बांध पर अपराधियों ने पीपरा दोदराज के रहने वाले 25 साल के कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद अजीव के बेटे मोहम्मद शहजाद की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उन्हे घेरकर गोली मारा है. वारदात इतनी तेजी से हुआ कि शहजाद को संभलने का मौका भी नहीं मिला. हथियार लहराते अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

घरवालों को जैसे ही पता चला वो घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही SP मनीष दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले में कई ऐंगल से जांच कर रही है. अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 

Also read: जदयू नेता और कपड़ा व्यवसायी की हत्या पर सियासत गरमाई, राजद ने ‘डिस्क्रिमनेशन ऑफ एक्शन’ का लगाया आरोप 

कल जदयू नेता की हुई थी हत्या 

24 घंटे पहले ही छौराही थाना क्षेत्र में जदयू नेता और पूर्व पंचायत अध्यक्ष निलेश कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 7 वर्षीय नीलेश कुमार पर हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली उनकी छाती, गर्दन और आंख के पास लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक गोली की आवाज सुनते ही घर वाले दौड़े, लेकिन लगभग 9 बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें