21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : अरे गुजराती जानता नहीं, राजनाथ सिंह ने जयराम रमेश से कहा

Video : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मणिबेन की डायरी के रिकॉर्ड सौंपे. इसका वीडियो सामने आया है. देखें दोनों नेताओं के बीच क्या हुई इस दौरान बात.

Video : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वल्लभभाई पटेल की पुत्री मणिबेन पटेल की गुजराती में लिखी डायरी के रिकॉर्ड की एक प्रति सौंपी और उन्हें बताया कि उनमें उनके इस दावे का कोई जिक्र नहीं है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी धन का उपयोग करके बाबरी मस्जिद का निर्माण कराना चाहते थे. संसद के मकर द्वार के बाहर रक्षा मंत्री के कार से उतरते ही रमेश ने उनसे मुलाकात की. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. वीडियो में रमेश कहते नजर आ रहे हैं कि ये गुजराती में है. इसपर राजनाथ सिंह ने कहा कि अरे…मुझे गुजराती नहीं आती. देखें वीडियो.

गुजराती नहीं आती : राजनाथ सिंह

कांग्रेस सांसद रमेश ने सिंह को बताया कि वह विशेष रूप से उनके लिए गुजराती में मणिबेन पटेल की डायरी प्रविष्टियां लाए हैं, जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारे पास यह अंग्रेजी में है. गुजराती में मूल डायरी प्रविष्टियों वाले कागजात एक पुस्तक में प्रकाशित हुए हैं. इसका हिंदी अनुवाद भी उन्हें सौंपते हुए रमेश ने उन्हें इसे पढ़ने के लिए कहा. सिंह ने जवाब दिया कि उन्हें गुजराती नहीं आती है.

नेहरू के बारे में झूठ फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए : जयराम रमेश

कांग्रेस नेता ने कहा कि डायरी के रिकॉर्ड में कहीं भी यह बात नहीं लिखी है कि नेहरू सार्वजनिक पैसों से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे. रमेश ने रक्षा मंत्री के हालिया बयान का जिक्र करते हुए 6 दिसंबर को कहा था कि नेहरू के बारे में झूठ फैलाने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : Amit Shah Speech : अमित शाह ने जमकर धुलाई कर दी, निशिकांत दुबे ने कसा राहुल गांधी पर तंज

राजनाथ सिंह ने क्या कहा था

राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जवाहरलाल नेहरू सरकारी धन से ‘बाबरी मस्जिद’ बनवाना चाहते थे, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने उनकी योजना सफल नहीं होने दी.

Thumb 001 6
14 दिसंबर को देखें पॉडकास्ट
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel