Bihar school new timing: पटना. ठंड को देखते हुए डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने प्राइमरी से कक्षा आठवीं तक सभी सरकारी-निजी स्कूलों के लिए नया समय निर्धारित किया गया है. अब किसी भी स्कूल में सुबह 8.30 बजे के पहले शैक्षणिक कार्य शुरू नहीं हो सकेंगे. स्कूलों में शाम चार बजे तक ही पढ़ाई होगी. आदेश में कहा गया है कि ठंड से बच्चों को बचाने के लिए यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है. गुरुवार से 18 दिसंबर तक के लिये इसे लागू कराने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व निजी विद्यालयों के संचालकों को आदेश की प्रति भेजकर समय में बदलाव का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.
ठंड बढ़ने से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ी
भागलपुर में हर दिन ठंड बढ़ रही है. ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. वैसे स्कूल प्रबंधन स्कूल का समय बढ़ा दिया है. लेकिन इसके बाद भी ठंड बढ़ने से बच्चे को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार कृषि विवि के मौसम विभाग के अनुसार अब हर दिन ठंड में बढ़ोतरी होगी. भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में बुधवार को अधिकतम तापमान 24.5 व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
कक्षा तक के विद्यार्थियों की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 से
राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से होगी. एससीइआरटी की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी ने बुधवार को परीक्षा की तिथि सहित एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की. इससे संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भेजे गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा एक बजे से तीन बजे तक होगी. कक्षा एक और दो के बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा या मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

