ePaper

Bihar Weather: पछुआ हवा कमजोर, दो दिनों की मौसमी राहत, बिहार के 13 जिलों में बढ़े तापमान

11 Dec, 2025 8:04 am
विज्ञापन
Bihar Weather: पछुआ हवा कमजोर, दो दिनों की मौसमी राहत, बिहार के 13 जिलों में बढ़े तापमान

Bihar Weather: मौसम विभाग के मुताबिक पछिया हवा चलने के कारण ठंड में वृद्धि के आसार है. न्यूनतम तापमान के 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

विज्ञापन

Bihar Weather: पटना . सर्द के इस सीजन मे गुरुवार की सुबह राज्य में अब तक की सबसे कम दृश्यता 50 मीटर पटना में दर्ज की गयी है. बिहार के 31 जिलों के अधिकतम तापमान में कुछ इजाफा हुआ है. हालांकि, पूर्णिया, वैशाली, बेगूसराय, शेखपुरा, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में पारे में कुछ कमी दर्ज हुई है. इस तरह बिहार के अधिकतर इलाको में पछुआ हवा कमजोर हुई है, जिससे दिन के पारे में कुछ वृद्धि हुई है. हालांकि, रात और सुबह के समय ठिठुरन जारी रहने की संभावना है. आइमएडी के अनुसार, अगले दो दिन तक बिहार के तापमान में किसी खास बड़ बदलाव के आसार नहीं हैं.

सुबह शाम कोहरा

वैसे पूरे बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है. ठंड भी बढ़ रही है. सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है. गुरुवार की सुबह उत्तर बिहार के समस्तीपुर समेत कई जिला घने कोहरे में सिमटा रहा. गांव से लेकर शहर तक कोहरे के आगोश में रहा. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र के मुताबिक फिलहाल सुबह में मध्यम कोहरे छाये रहने की संभावना है. इधर कोहरा छाने और ठंड बढ़ने से किसान खुश हैं. इस तरह का मौसम गेहूं की फसलों के लिए फायदेमंद है. मौसम विभाग के मुताबिक पछिया हवा चलने के कारण ठंड में वृद्धि के आसार है. न्यूनतम तापमान के 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

रफ्तार पर ब्रेक

कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. आगे सड़क दिखाई नहीं देने के कारण वाहनों की गति बहुत धीमी रही. वाहन चालक ऐलो लाइट व इंडिकेटर का सहारा लेकर वाहन चलाते दिखे. सबसे अधिक परेशानी सुबह में स्कूली वाहनों के चालकों को हुई. वाहन पर बच्चों को जाना ऐसे मौसम में खतरनाक होता है. वाहन चालक बहुत सावधानी और धीमी गति से स्कूली वाहनों को चलाते दिखे. वहीं कोहरे के बीच बस स्टॉप तक बच्चों को छोड़ने आये अभिभावक भी सड़क पर छाये घने कोहरे के कारण चिंतित थे. वहीं कामकाजी महिलायें, पुरुष सुबह में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के साथ-साथ स्कूटी व बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. उन्हें भी कोहरे के कारण परेशानी हुई. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक और समय से ड्यूटी पहुंचने का दोहरा तनाव उनके चेहरे पर दिख रहा था. हालांकि धीरे-धीरे धूप निकलता गया और कोहरा कम होता गया.

बक्सर का न्यूनतम तापमान पहुंचा 11 डिग्री

बक्सर जिले में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले चार दिनों से न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रात के समय नगर में ठंड के कारण आम लोग घर से बाहर निकलने में भी परेशानी का सामना कर रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर अलाव या अन्य व्यवस्थाएं अभी तक नहीं की गयी हैं. प्रभात खबर की टीम ने नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का जायजा लिया और देखा कि स्थिति सामान्य दिनों की तुलना में काफी बदल गयी है. रात्रि लगभग 10:50 बजे टीम बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन परिसर में केवल कुछ ऑटो और इ-रिक्शा खड़े थे, लेकिन अधिकतर वाहन चालक ठंड से बचने के लिए परिसर में आश्रय लिए हुए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. आमतौर पर चहल-पहल से भरा यह स्थान ठंड के कारण वीरान दिखाई दिया. स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की अलाव की व्यवस्था नहीं थी. रात्रि लगभग 11 बजे टीम अंबेडकर चौक पहुंची, जहां होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बावजूद वीरानगी छाई हुई थी.

Also Read: Bihar News: बिहार में 1675 नये मार्गों पर शुरू होगी बस सेवा, लंबी दूरी की बसों में दो ड्राइवर रखना हुआ अनिवार्य

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें