ePaper

क्या है ट्रंप की गोल्ड कार्ड योजना, जो देगी अमेरिकी नागरिकता, जानें आवेदन प्रोसेस और फीस की पूरी डिटेल

11 Dec, 2025 12:49 pm
विज्ञापन
process for applying Trump's Gold Card

राष्ट्रपति ट्रंप का गोल्ड कार्ड, (फोटो-एक्स; @WhiteHouse )

Trump Gold Card: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार अपना गोल्ड कार्ड लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आम लोग भी अमेरिकी नागिरकता के लिए आवेदन भर सकेंगे. यह एक तरह का वीजा प्रोग्राम हैं जिसमें आधिकारिक तौर पर तीन स्तर तय किए गए हैं. 

विज्ञापन

Trump Gold Card: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया वीजा प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत उनके द्वारा ट्रंप गोल्ड कार्ड लॉन्च किया गया है, जिससे आम लोग भी अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी साल सितंबर में ट्रंप गोल्डन कार्ड वीजा कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक एक्जिक्यूटिव ऑर्डर के जरिए इसे स्थापित किया था. इस गोल्डन कार्ड वीजा लॉन्च की घोषणा करते हुए ट्रंप ने  ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा कि संयुक्त राज्य सरकार का ट्रंप गोल्ड कार्ड आज यहां है, सभी योग्य और स्थापित लोगों के लिए नागरिकता का सीधा रास्ता. बहुत ही रोमांचक, हमारी अपनी कंपनियां अब अपनी प्रतिभाओं को देश के अंदर ही रख सकेंगी. लाइव साइट बस कुछ ही देर में खुलने वाली है और इससे मिलने वाला पूरा पैसा अमेरिकी सरकार को जाएगा, यह कार्ड एक ग्रीन कार्ड जैसा है पर इससे ज्यादा फायदा होगा. 

क्या है ट्रंप का गोल्ड कार्ड?

ट्रंप गोल्ड कार्ड एक वीजा है जिसके लिए आवेदक को 15,000 डॉलर का नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग शुल्क अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) को देना होता है. ट्रंप गोल्ड कार्ड तीन विकल्पों के साथ आया है. इसमें ट्रंप गोल्ड कार्ड जो व्यक्तिगत नागरिकता के लिए है, कॉरपोरेट गोल्ड कार्ड जिन्हें कंपनियां स्पॉन्सर करेगी और आखिरी प्लेटिनम कार्ड जिससे की धारक हर साल अमेरिका में 270 दिनों तक रह सकेंगे. यह एक तरह का ग्रीन कार्ड है जिससे लोगों को अमेरिकी नागरिकता दी जा सकती है.

क्या है ट्रंप गोल्ड कार्ड की लागत ?

डोनाल्ड ट्रंप के नए रजिडेंसी वीजा प्रोग्राम के कई स्तर हैं. इस वेबसाइट पर अभी दो प्रोग्राम लाए गए हैं. इसमें गोल्ड कार्ड, उनके लिए हैं जो अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन करना चाहते हैं जबकि कॉर्पोरेट गोल्ड कार्ड उन सभी कर्मचारियों के लिए जिन्हें कंपनी द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है. इसी के साथ जल्दी ही प्लैटिनम कार्ड भी लॉन्च किया जाएगा जिसके तहत आवेदक 270 दिनों तक अमेरिका में रह सकेंगे. इस कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को 50 लाख डॉलर की फीस भरनी पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने लांच किया ‘गोल्ड कार्ड’, इतने रुपयों में खुल गया अमेरिकी नागरिकता का रास्ता

नीचे दोनों प्रोग्रामों की लागत का पूरा विवरण –

ट्रंप का गोल्ड कार्ड (व्यक्तिगत आवेदक)

15,000 अमेरिकी डॉलर आवेदन + प्रोसेसिंग फीस (नॉन-रिफंडेबल, क्रेडिट कार्ड या यूएस बैंक के ACH डेबिट कार्ड से भुगतान जरूरी). आवेदन स्वीकृत होने के बाद 1,000,000 (10 लाख डॉलर) का एकमुश्त गिफ्ट भुगतान करना होगा. यह अंतिम चरण पूरा करने के लिए अनिवार्य होगा. 

ट्रंप का कॉरपोरेट गोल्ड कार्ड (कर्मचारी स्पॉन्सरशिप)

15,000 अमेरिकी डॉलर आवेदन + प्रोसेसिंग फीस (प्रति कर्मचारी, नॉन-रिफंडेबल). आवेदन मंजूर होने पर 2,000,000 (20 लाख डॉलर) का एकमुश्त गिफ्ट भुगतान, आवेदन पूरा करने के लिए आवश्यक है.

कॉरपोरेट स्पॉन्सर एक कर्मचारी की स्पॉन्सरशिप रोककर, उसे दो मिलियन डॉलर के योगदान का उपयोग किसी नए कर्मचारी की स्पॉन्सरशिप के लिए कर सकता है, बिना नया दान किए. कॉरपोरेट कार्ड पर 1% वार्षिक मेंटेनेंस फीस और 5% ट्रांसफर फीस भी लागू होगी, जिसमें DHS द्वारा नए बैकग्राउंड चेक की लागत भी शामिल है.

क्या आवेदन की कोई अंतिम तारीख है?

गोल्ड कार्ड वीजा के लिए आधिकारिक वेबसाइट लाइव हो चुकी है और इच्छुक आवेदक आवेदन जमा कर सकते हैं. हालांकि सरकार द्वारा अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि आवेदन साल भर के लिए खुले रहेंगे या नहीं. इस वेबसाइट पर भी अब तक किसी डेडलाइन का जिक्र नहीं किया गया है. 

ट्रंप गोल्ड कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है. आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • स्टेप 1: trumpcard.gov वेबसाइट खोलें
  • स्टेप 2: ‘Apply Now’ विकल्प पर क्लिक करें. 
  • स्टेप 3: एक पोर्टल खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी सही व आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
  • स्टेप 4: ‘Continue to payment’ पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: अंतरराष्ट्रीय/अमेरिकी क्रेडिट कार्ड या ACH डेबिट कार्ड से भुगतान करें. 
प्रभात खबर पॉडकास्ट में पंडित विश्व मोहन तिवारी 14 दिसंबर को.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में पंडित विश्व मोहन तिवारी 14 दिसंबर को.


रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के मार्केट में लगी भीषण आग, धमाकों की भी सुनी गई आवाज, Video में देखें भयानक हादसा 

ट्रंप ने छेड़ दी जंग! वेनेजुएला के जहाज को उतरे अमेरिकी जवानों ने कब्जाया, सैनिकों की जांबाजी का Video वायरल

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें