21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के मार्केट में लगी भीषण आग, धमाकों की भी सुनी गई आवाज, Video में देखें भयानक हादसा

Russia St Petersburg's Market fire: बुधवार को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के नेव्स्की जिले में स्थित सोवियत काल का प्रावोबेरेझ्नी मार्केट आग की लपटों में घिर गया. यह इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइल की दुकानों वाला एरिया था, जहां आग की लपटे रात के अंधेरे में भी काफी ऊंची दिखाई दे रही थीं. वहां मौजूद लोगों के अनुसार इस आग में धमाके भी सुनाई दिए.

Russia St Petersburg’s Market fire: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर के एक लोकप्रिय बाजार में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. सेंट पीटर्सबर्ग के नेव्स्की जिले में स्थित पूरा प्रावोबेरेझ्नी मार्केट आग की लपटों में घिर गया है. यह आग इतनी तेजी से फैली कि ओपन-एयर मार्केट के 1,500 वर्ग मीटर से अधिक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. यह इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइल की दुकानों वाला एरिया था. इस भीषण आग में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. रूस के आपातकालीन स्थितियों के मंत्रालय के अनुसार, नेव्स्की जिले में स्थित प्रावोबेरेझ्नी मार्केट से लगभग 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जहां दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे थे. आग लगने की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार आग की वजह से धमाकों की भी आवाज सुनाई दी.

रूसी आपातकाल मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इमारत के अंदर मौजूद अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से भड़क उठी और फैल गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों में पूरे नेव्स्की मार्केट को जलते हुए देखा जा सकता है, और रात के आसमान में घना काला धुआँ उठता दिखाई दे रहा है. रूसी मीडिया के अनुसार, पूरा बाजार क्षेत्र आग में घिर सकता है. चश्मदीद कई धमाकों की आवाज सुनने की बात कह रहे हैं. फायरफाइटर्स आग बुझाने के लिए संघर्ष करते दिखे. इस दौरान लोंगों की भारी भीड़ इकट्ठा दिखाई दी. मंत्रालय के बयान के मुताबिक, आग बुझाने के लिए मौके पर लगभग 30 फायर इंजन पहुंचे. आग को कंट्रोल करने के लिए 96 फायरफाइटर और 26 उपकरण मौके पर जुटे हुए हैं.

रिपोर्टों के अनुसार, आग बुधवार शाम करीब 5 बजे 16 उलित्सा डाइबेंको में स्थित दो मंजिला बाजार भवन में लगी. अंदर क्रिसमस सीजन के दौरान बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने लगभग 7:22 बजे आग को स्थानीयकृत कर लिया, हालांकि बुझाने का काम देर शाम तक जारी रहा. नेव्स्की जिला अभियोजन कार्यालय ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी या क्या किसी सुरक्षा चूक के कारण यह इतनी तेजी से फैली.

एक की मौत दो घायल

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार इस घटना में कम से कम दो लोग घायल हुए. वहीं एक व्यक्ति ने आग से बचने के लिए इमारत से कूदने की कोशिश की, जबकि 52 वर्षीय महिला घने धुएं से कार्बन मोनोऑक्साइड के धुएं का का शिकार बनी. आग को जटिलता रैंक 2 दिया गया, जो बड़े पैमाने और कठिन ऑपरेशन को दर्शाता है. घना धुआं उठने के कारण अधिकारियों को इस्क्रोव्स्की प्रोस्पेक्ट के पास की सड़कों को बंद करना पड़ा.

प्रावोबेरेझ्नी मार्केट है ऐतिहासिक

प्रावोबेरेझ्नी मार्केट को पहले नेव्स्की कलेक्टिव फार्म मार्केट के नाम से जाना जाता था. यह सोवियत-युग की आधुनिकतावादी शैली की इमारत में स्थित है, जिसका आकार लगभग 25 × 100 मीटर है. यह इमारत 1979 से 1983 के बीच बनाई गई थी और 1989 की सोवियत फिल्म “Interdevochka” में दिखाए जाने के कारण सांस्कृतिक पहचान भी प्राप्त कर चुकी है. यह ऐतिहासिक इमारत शहर का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है. हालांकि अब यह गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. आग के बाद इसकी हालत को देखते हुए इसका भविष्य अनिश्चित बना हुआ है.

Thumb 001 4
प्रभात खबर पॉडकास्ट.

ये भी पढ़ें:-

ट्रंप ने छेड़ दी जंग! वेनेजुएला के जहाज को उतरे अमेरिकी जवानों ने कब्जाया, सैनिकों की जांबाजी का Video वायरल

थाईलैंड और कंबोडिया में युद्ध के बाद ट्रैवल करना सुरक्षित है या खतरनाक? जानिए, वरना हो सकता है पछतावा

‘केवल भारत नहीं जहां आप जाएं’ , इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट ने व्लादिमीर पुतिन से क्यों कही ये बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel