ePaper

थाईलैंड और कंबोडिया में युद्ध के बाद ट्रैवल करना सुरक्षित है या खतरनाक? जानिए, वरना हो सकता है पछतावा

10 Dec, 2025 6:32 pm
विज्ञापन
Thailand Cambodia Border Dispute

थाईलैंड और कंबोडिया सीमा को लेकर युद्ध करते हुए.

Thailand Cambodia Border Dispute: थाईलैंड और कंबोडिया सीमा पर एयरस्ट्राइक के बाद तनाव बढ़ गया है. बॉर्डर क्रॉसिंग बंद हैं और कई मंदिरों तक पहुंच रोक दी गई है. यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

विज्ञापन

Thailand Cambodia Border Dispute: दक्षिण-पूर्व एशिया का हाल इन दिनों कुछ ठीक नहीं है. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जो झड़पें पिछले कुछ महीनों से रुक-रुक कर चल रही थीं, वह एक बार फिर बढ़ गईं. सोमवार को थाईलैंड ने सीमा के पास एयरस्ट्राइक की और इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगा दिया. यह वही इलाका है जहां अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर सीजफायर हुआ था. अब वही सीजफायर टूटता दिख रहा है.

हाल ही में दोनों देशों के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी, जिसमें रॉकेट और भारी तोपों का इस्तेमाल हुआ था. 48 लोगों की मौत हुई थी और करीब तीन लाख लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए थे. ऊपर से पिछले हफ्ते आई बाढ़ ने थाईलैंड की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. पर्यटन के लिहाज से दोनों देश दुनिया भर में मशहूर हैं. कंबोडिया का अंगकोर वाट और राजधानी फ्नोम पेन्ह, वहीं थाईलैंड का बैंकॉक, चियांग माई, फुकेट और कोह समुई हर साल करोड़ों लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. हालांकि ये जगहें सीमा से दूर हैं, लेकिन बॉर्डर बंद होने का असर यात्रियों पर पड़ सकता है.

Thailand Cambodia Border Dispute in Hindi: कहां हुई झड़पें?

रॉयल थाई एयर फोर्स (RTAF) का कहना है कि एयरस्ट्राइक का निशाना हथियार डिपो, कमांड सेंटर और सप्लाई रूट थे, जिन्हें थाई सीमा के लिए सीधा खतरा माना गया. फिलहाल थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सभी लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग बंद कर दिए गए हैं. न कोई अंदर आ सकता है, न कोई बाहर जा सकता है. जुलाई 2025 में दोनों देशों में लड़ाई हुई थी और रॉकेट और आर्टिलरी का इस्तेमाल हुआ था. 23 सितंबर को भी गोलीबारी हुई है. थाईलैंड-कंबोडिया की सीमा और सभी क्रॉसिंग अभी भी बंद हैं.

सीमा के पास मौजूद कुछ मंदिर प्रीह विहीर, ता क्रबे और टैमोन थॉम पर्यटकों के लिए बंद हैं. इन इलाकों में जरूरत के बिना यात्रा न करने की सलाह दी गई है. इसका मतलब है कि तनाव बना हुआ है, लेकिन अभी तक दोनों देशों की तरफ से थाईलैंड या कंबोडिया जाने को लेकर कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. (Thailand Cambodia Travel Safety Update in Hindi)

क्या छुट्टियां रद्द की जा सकती हैं?

अब अधिकांश यात्रियों का सवाल है कि क्या छुट्टी रद्द करने पर पैसे वापस मिलेंगे? चूंकि थाईलैंड और कंबोडिया की यात्रा को असुरक्षित घोषित नहीं किया है, इसलिए एयरलाइन या ट्रैवल कंपनी पर रिफंड देने की कोई जबरदस्ती नहीं है. ट्रिप रद्द करने की शर्तें आपकी टूर कंपनी या एयरलाइन पर निर्भर करेंगी. ट्रैवल इंश्योरेंस भी तब तक पैसा नहीं देता जब तक सरकार ‘बहुत जरूरी स्थिति’ वाली चेतावनी न दे दे. इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि अपने ट्रैवल एजेंट और इंश्योरेंस कंपनी से सीधे बात करें.

ये भी पढ़ें:

थाईलैंड के वैज्ञानिकों ने खोजी दुनिया की सबसे दुर्लभ चीज, जो पाई जाती है सिर्फ 3 लोगों में, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

गुब्बारे से सहम गया पूरा देश, सरकार ने घोषित की ‘इमरजेंसी सिचुएशन’, इस यूरोपीय देश में क्यों है डर का माहौल?

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें