Advertisement
पटना : राजधानी के 74 सेंटरों पर 69 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
परीक्षा केंद्रों पर उमड़ पड़ा छात्रों का हुजूम, कई पहुंचे लेट पटना : पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. राजधानी में 69,175 परीक्षार्थी शामिल होने के लिए फॉर्म भरे थे. इसमें 36,890 छात्राएं व 32,285 छात्र हैं. प्रथम पाली की परीक्षा में 34,920 परीक्षार्थी शामिल थे. जिसमें 18,476 छात्राएं […]
परीक्षा केंद्रों पर उमड़ पड़ा छात्रों का हुजूम, कई पहुंचे लेट
पटना : पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. राजधानी में 69,175 परीक्षार्थी शामिल होने के लिए फॉर्म भरे थे. इसमें 36,890 छात्राएं व 32,285 छात्र हैं. प्रथम पाली की परीक्षा में 34,920 परीक्षार्थी शामिल थे. जिसमें 18,476 छात्राएं व 16,444 छात्र शामिल हुए. द्वितीय पाली की परीक्षा में 34,255 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 18,414 छात्राएं व 15,841 छात्र हैं.
दो बार परीक्षार्थियों की हुई जांच : परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने की इजाजत दी गयी. गेट पर ही मजिस्ट्रेट की देखरेख में चिट-पुर्जे व मोबाइल की तलाशी ली गयी. जिन छात्रों के पास चिट-पुर्जे मिले, उन्हें अगली बार ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी और सभी बेकार के कागज फेंक दिये गये. प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.
बोर्ड अध्यक्ष का कई केंद्रों पर निरीक्षण : समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर व एसआरपीएस राजकीय प्लस-टू उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग इत्यादि का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालन की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया. इस संबंध में उन्होंने समीक्षा भी की. साथ ही सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सख्ती व कदाचाररहित व्यवस्था को इसी प्रकार परीक्षा के अंत तक बरकरार रखा जाये.
जूता पहननेवाले परीक्षार्थियों को हुई थोड़ी परेशानी
परीक्षा के लिए सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे. परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. सेंटर में प्रवेश से पहले ही परीक्षार्थियों के जूता-मोजे व घड़ी बाहर ही उतरवा दिये गये. कई परीक्षार्थियों की घड़ी को जब्त भी किया गया.
पहले दिन ही कई परीक्षार्थी दोनों पाली में सेंटर पर लेट पहुंचे. एग्जाम के लिए निर्धारित समय पहली पाली में 9:20 व दूसरी पाली में 1:35 से एक मिनट की देरी होने पर भी परीक्षार्थियों को कई परीक्षा केंद्रों में इंट्री नहीं मिली. इंटर परीक्षा से सबक लेते हुए मैट्रिक परीक्षार्थी की सेंटर पर लेट पहुंचने की संख्या काफी कम थी. कुछ मिनट लेट होने पर अभिभावकों ने प्रवेश के लिए गुजारिश की, तो उन्हें इंट्री मिल गयी. केंद्रों पर लेट पहुंचने की सबसे ज्यादा शिकायत द्वितीय पाली में आयी. कई जगहों पर जाम के कारण परीक्षार्थी लेट से पहुंचे. लेकिन, गार्ड से गुजारिश करने के बाद उन्हें सेंटर पर प्रवेश मिल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement