Advertisement
पटना : छह महीने के बच्चे के पेट से निकाला 1.5 किलो का भ्रूण
पटना : पीएमसीएच में बुधवार को एक अनोखा मामला सामने आया. यहां डॉक्टरों की टीम ने छह माह के बच्चे के पेट का ऑपरेशन कर उसमें से भ्रूण निकाला है. शिशु रोग सर्जरी विभाग में जब यह मामला सामने आया, तो डॉक्टरों के लिए भी यह दुर्लभ मामला था. डॉक्टरों ने बताया कि बक्सर के […]
पटना : पीएमसीएच में बुधवार को एक अनोखा मामला सामने आया. यहां डॉक्टरों की टीम ने छह माह के बच्चे के पेट का ऑपरेशन कर उसमें से भ्रूण निकाला है. शिशु रोग सर्जरी विभाग में जब यह मामला सामने आया, तो डॉक्टरों के लिए भी यह दुर्लभ मामला था.
डॉक्टरों ने बताया कि बक्सर के एक बच्चे के पेट में ट्यूमर था. सीटी स्कैन जांच के बाद पता चला कि उसी ट्यूमर में भ्रूण है. बच्चे की जान बचाने के लिए यह ऑपरेशन करना जरूरी था. शिशु रोग सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस मुश्किल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया. इस दौरान उनके साथ सहयोगी सर्जन डॉ पी नंदन, डॉ देवेंद्र प्रसाद, एनेस्थीसिया के डॉ बरकत उनकी टीम शामिल थे. बच्चे इरफान के पिता मोहम्मद नइमुद्दीन ने बताया कि बच्चे के पेट में ट्यूमर के अंदर भ्रूण होने की जब जानकारी मिली, तो हम काफी घबरा गये थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली.
बच्चे का वजन साढ़े तीन किलो था
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक दुर्लभ मामला था. कई बार गर्भ में जुड़वा भ्रूण होते हैं. लेकिन, ऐसे केस में एक भ्रूण, तो शिशु के रूप में विकसित हुआ, लेकिन दूसरा विकसित नहीं होकर जन्म लेने वाले बच्चे के पेट के अंदर चिपक गया था. इस दौरान अविकसित भ्रूण लगातार विकास भी करता रहा.
ऑपरेशन के दौरान बच्चे का वजन साढ़े तीन किलो था जबकि उसके पेट से निकाले गये भ्रूण का वजन डेढ़ किलो था. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं इसके बारे में पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि जैविक कारणों से इस तरह के केस सामने आते हैं. लाखों में से एक शिशु में ऐसा मामला सामने आता है. उन्होंने इस सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement