Advertisement
कोरोना : अस्पतालों में बना अलग वार्ड, बेड सुरक्षित
पटना : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों एडवाइजरी जारी की थी. इसी क्रम में संभावित मरीजों को देखते हुए पटना के सरकारी अस्पतालों में इलाज के विशेष इंतजाम किये गये हैं. संक्रामक रोग अस्पताल, अगमकुआं में विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसमें फिलहाल सात बेड हैं. दूसरा आइसोलेशन वार्ड पीएमसीएच […]
पटना : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों एडवाइजरी जारी की थी. इसी क्रम में संभावित मरीजों को देखते हुए पटना के सरकारी अस्पतालों में इलाज के विशेष इंतजाम किये गये हैं. संक्रामक रोग अस्पताल, अगमकुआं में विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
इसमें फिलहाल सात बेड हैं. दूसरा आइसोलेशन वार्ड पीएमसीएच इमरजेंसी में बनाया गया है. इस तरह के वार्ड में विशेष प्रशिक्षित डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखते हैं. यहां रहने वाले मरीजों का इलाज विश्व स्वास्थ्य संगठन व स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश के मुताबिक होता है. एनएमसीएच में भी सात बेडों का अलग से वार्ड बनाया गया है. पटना केसिविल सर्जन डॉ राज किशोर
चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए संक्रामक रोगअस्पताल में सात बेडों का आइसोलेशन वार्ड तैयार रखा गया है. पटना में
अगर इस वायरस के पीड़ित मरीज अाते हैं, तो उनका यहां इलाज होगा. हम इसको लेकर एहतियात के तौर पर तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement