Advertisement
पटना : दुकानदार ने चाय का पैसा मांगा तो मारी गोली, मौत
दीघा में बदमाशों ने की वारदात पटना : आधी रात को दीघा में बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. रोहतास से पटना आकर दीघा के बाटा माेड़ पर चौबीस घंटे चाय दुकान चलाने वाले बहजाद अहमद (45) को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गयी कि उसने चाय-कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांग लिये […]
दीघा में बदमाशों ने की वारदात
पटना : आधी रात को दीघा में बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. रोहतास से पटना आकर दीघा के बाटा माेड़ पर चौबीस घंटे चाय दुकान चलाने वाले बहजाद अहमद (45) को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गयी कि उसने चाय-कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांग लिये थे. खुन्नस पुराना था और विवाद मंगलवार की रात को हुई थी. इसके बाद दुकानदार को देख लेने की धमकी दी गयी थी.
बुधवार की आधी रात को पूरी प्लानिंग के साथ चार लोग दुकान पर पहुंचे और उसे गोली मार दिया. पिस्टल से अपराधी गोली मार रहे थे और बोल रहे थे कि और मांग पैसा…कितना पैसा चाहिए, ले पैसा, अब तू कभी नहीं मांगेगा पैसा. बहजाद अहमद को तीन गोली मारी गयी. एक गोली सोल्डर में लगी, दूसरी गोली माथे पर लगी और तिसरी हर्ट पर लगी. प्रत्यदर्शियों ने बताया की दो गोली लगने के बाद बहजाद कुर्सी से उठकर अपराधियों की तरफ बढ़ा था लेकिन अपराधियों के हाथ में पिस्टल थी, माथे पर खून सवार था. ताबड़तोड़ उसके सीने में गोली मार दी गयी.
हर्ट में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और अपराधी भाग गये. उसे तत्काल पीएमसीएच दवा इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वैसे तो बहजाद चाय दुकान चलाता था लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि और कुछ काम करता था या नहीं, बताया जा रहा है कि जमीन का भी काम करता था.
मारने वालों में राहुल समेत चार का आ रहा है नाम
बहजाद को गोली मारने वालों में चार लोगों का नाम परिवार वाले ले रहे हैं. मृतक के बड़े भाई नौशाद अहमद रोहतास से पटना आये हुए थे. भाई नौशाद और मृतक की पत्नी सरवत रानाने बताया कि गोली मारने वालों में राहुल कुमार, बिल्ला समेत चार लोग शामिल हैं. लेकिन देर शाम तक परिवार वालों ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया था. पूरा परिवार घटना से गमजदा था. सब लोग फूट-फूट कर रो रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement