पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को अस्पताल के वाटर कूलर में करेंट प्रवाहित होने की स्थिति में वैशाली के राजापाकड़ महुआ निवासी 24 वर्षीय विक्की राम की मौत के मामले में पिता विशुनदेव राम ने आलमगंज थाने में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
करंट से हुई मौत मामला : पिता ने अस्पताल प्रशासन पर दर्ज करायी प्राथमिकी
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को अस्पताल के वाटर कूलर में करेंट प्रवाहित होने की स्थिति में वैशाली के राजापाकड़ महुआ निवासी 24 वर्षीय विक्की राम की मौत के मामले में पिता विशुनदेव राम ने आलमगंज थाने में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता […]
थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच -पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर, हंगामा पर उतरे परिजनों की ओर से मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर अस्पताल प्रशासन को आवेदन सौंपा है.
पुलिस केस होने पर अस्पताल प्रशासन नहीं करेगा जांच
अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि परिजनों की ओर से सौंपे गये आवेदन को विभाग में कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा. अधीक्षक ने बताया कि पुलिस केस होने की स्थिति में अस्पताल प्रशासन जांच कमेटी नहीं बनायेगी, बल्कि लापरवाही व वाटर कूलर के दुरुपयोग की जांच की जायेगी.
बताते चलें कि मृतक विक्की राम अस्पताल की आइसीयू में भर्ती हाजीपुर के नारायणपुर निवासी साढ़ू गणेश कुमार दास की मां सुशीला देवी को देखने व पत्नी व बच्चे के साथ खाना लेकर आया था. वह आइसीयू के बाहर में लगे वाटर कूलर से पीने का पानी लेने गया तभी कूलर आ रहे करेंट चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement