Advertisement
फुलवारीशरीफ : गौरीचक में हाइवा से कुचल महिला की मौत, देवर-भाभी बचे
पटना सिटी के मालसलामी थाने के पीरदमरिया की रहने वाली थी बिंदु देवी फुलवारीशरीफ : पटना-गया स्टेट हाइवे-30 पर गौरीचक थाना के पास पुनपुन पुल पर अहले सुबह रविवार को अनियंत्रित हाइवा ने बाइक से जा रहीं मां- बेटी और बेटी के देवर को धक्का मार दिया. धक्का लगते ही महिला बाइक से गिर गयी, […]
पटना सिटी के मालसलामी थाने के पीरदमरिया की रहने वाली थी बिंदु देवी
फुलवारीशरीफ : पटना-गया स्टेट हाइवे-30 पर गौरीचक थाना के पास पुनपुन पुल पर अहले सुबह रविवार को अनियंत्रित हाइवा ने बाइक से जा रहीं मां- बेटी और बेटी के देवर को धक्का मार दिया.
धक्का लगते ही महिला बाइक से गिर गयी, जिसे हाइवा ने कुचल दिया, जबकि बाइक से दूर फेंका गये देवर-भाभी बाल-बाल बच गये. हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी और बेटी का देवर मामूली रूप से घायल हुए. थाना के पास हुई घटना के बाद भी चालक ट्रक के लेकर फरार हो गया.
पटना सिटी के मालसलामी थाने के पीरदमरिया की रहने वाली बिंदु देवी (45 वर्ष) बेटी निशा को आइटीआइ की परीक्षा दिलाने के लिए अपने दामाद के भाई गोलू कुमार के साथ बाइक से जहानाबाद जा रही थी. सुबह करीब छह बजे जैसे ही उनकी बाइक गौरीचक थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के सूर्य मंदिर के समीप पहुंची कि तेज रफ्तार से जा रहे हाइवा ने धक्का मार दिया.
हादसे में महिला बिंदु देवी बीच सड़क पर फेंका गयी और भागने के क्रम में हाइवा के चालक बिंदु देवी के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हुए आगे निकल गया. वहीं बाइक सवार देवर-भाभी दूसरी ओर गिरे, जिससे दोनों को मामूली चोट आयी. हादसे के बाद मां की क्षत-विक्षत लाश देखकर बेटी बेहोश हो गयी. हादसे में बाल -बाल बचे दोनों लोगों की हालत खराब होने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement